CNIN News Network

7 सक्रिय माओवादियों ने 231 बटालियन कमाण्ड़ेंट श्री सुरेन्द्र सिंह के समक्ष किया आत्मसमर्पण

27 Jan 2023   288 Views

7 सक्रिय माओवादियों ने 231 बटालियन कमाण्ड़ेंट श्री सुरेन्द्र सिंह के समक्ष किया आत्मसमर्पण

Share this post with:

गीदम (जिला सुकमा)। बस्तर के वास्ते अमन के रास्ते नक्सल विरोधी अभियान के तहत शासन की पुनर्वास नीति और नक्सलियों पर बढ़ते दबाव के चलते 7 ईनामी माओवादियों ने गणतंत्र दिवस से एक दिन पूर्व विनय कुमार सिंह, पुलिस उप महानिरीक्षक (परिचालन) केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल, दंतेवाड़ा, श्री सुरेन्द्र सिंह कमाण्डैंट 231 बटालियन केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के समक्ष पुलिस अधीक्षक कार्यालय दंतेवाड़ा में आत्मसमर्पण कर मुख्य धारा में शामिल होने की इच्छा जताई।
हुंगा मड़कामी (डी0ए0के0एम0एस अध्यक्ष) (01 लाख ईनामी), कु0 देवे मड़कामी (के0ए0एम0एस अध्यक्षा) (1 लाख ईनामी), बंडी मड़कामी (के0ए0एम0एस सदस्या), हड़मा उर्फ मल्लू (मिलिशिया सदस्य), आयते मड़कामी (के0ए0एम0एस0 उपाध्यक्षा), भीमे मड़कामी (मिलिशिया सदस्या), देवे मड़कामी (सी0एन0एम0सदस्या) सभी सक्रिय माओवादी निवासी नीलावाया थाना गादीरास जिला सुकमा के निवासी है।
उक्त सभी माओवादी नक्सली संगठन में जुड़करमिलिशिया सदस्य/सदस्या व अध्यक्ष/अध्यक्षा का कार्य कर रहे थे तथा गांव वालो को नक्सली विचार धारा के बारें मे बताकर प्रचार प्रसार करना,गांव में बड़े नक्सली लीडरों के आने पर मींटिग के लिए विचार धारा के बारें में बताकर प्रचार प्रसार करना, गांव मे बडे नक्सली लीडरो के आने पर मींटिग के लिए गांव वालो को डरा धमका कर इक_ा करना, जगह जगह पर माओवादी विचारधारा का बैनर/पोस्टर लगाना तथा पुलिस फोर्स को नुकसान पहुंचाने के लिए आईई0डी0 लगाना तथा फोर्स के आने की सूचना देने का कार्य करते थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web