CNIN News Network

छत्तीसगढ़ के तीनों सीटों में 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत मतदान

26 Apr 2024   55 Views

छत्तीसगढ़ के तीनों सीटों में 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत मतदान

Share this post with:


रायपुर। छत्तीसगढ़ के तीन लोकसभा सीटों में दोपहर 3 बजे तक 63.92 प्रतिशत मतदान हो चुका है। नक्सल प्रभावित सीट कांकेर में सबसे ज्यादा वोट पड़े हैं यहां दोपहर 3 बजे तक 67.50 प्रतिशत मतदान हुआ है जबकि राजनांदगांव में 61.34 और महासमुंद में 63.30 प्रतिशत मतदान हुआ है। वहीं जिन 6 विधानसभा क्षेत्रों में मतादान खत्म हो गया है वहां सिर्फ लाइन में लगे लोग ही वोट डाल रहे है, बाकी जगहों में शाम 6 बजे तक मतदान होगा।
कांकेर लोकसभा सीट – 67.50 प्रतिशत
अंतागढ़ – 65.00प्रतिशत
भानुप्रतापपुर – 68.00 प्रतिशत
डौंडीलोहारा – 65.57 प्रतिशत
गुंडरदेही – 65.52 प्रतिशत
कांकेर – 69.10 प्रतिशत
केशकाल – 71.08 प्रतिशत
संजारी बालोद – 65.67 प्रतिशत
सिहावा – 70.70 प्रतिशत
महासमुंद लोकसभा सीट - 63.30 प्रतिशत
बसना – 63.69 प्रतिशत
बिंद्रानवागढ़ – 71.03 प्रतिशत
धमतरी – 62.52 प्रतिशत
खल्लारी – 59.83 प्रतिशत
कुरुद – 63.08 प्रतिशत
महासमुंद – 58.96 प्रतिशत
राजिम – 63.16 प्रतिशत
सरायपाली – 63.68 प्रतिशत
राजनांदगांव लोकसभा सीट – 61.34 प्रतिशत
डोंगरगांव – 58.40 प्रतिशत
डोंगरगढ़ – 55.00 प्रतिशत
कवर्धा – 59.84 प्रतिशत
खैरागढ़ – 67.25 प्रतिशत
खुज्जी – 65.80 प्रतिशत
मोहला मानपुर – 71.00 प्रतिशत
पंडरिया – 57.70 प्रतिशत
राजनांदगांव – 60.31 प्रतिशत

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web