CNIN News Network

पीएफआई जैसे संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक, जारी रहेगी कार्यवाई-नरोत्तम मिश्रा

27 Sep 2022   249 Views

पीएफआई जैसे संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक, जारी रहेगी कार्यवाई-नरोत्तम मिश्रा

Share this post with:


भोपाल। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पीएफआई जैसे संगठन देश की आंतरिक सुरक्षा के लिए घातक है। आज इंदौर, भोपाल, शाजापुर, श्योपुर, नीमच ,गुना, राजगढ़ और उज्जैन से पीएफआई के 22 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।
मध्य प्रदेश के 8 जिलों से पीएफआई के कई सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और सबसे ज्यादा गिरफ्तारियां आर्थिक राजधानी इंदौर से हुई हैं। पिछले दिनों क्कस्नढ्ढ के ठिकानों पर हुई कार्रवाई के बाद से ही मध्यप्रदेश अलर्ट मोड पर थी। आज उज्जैन में ही शिवराज कैबिनेट की बैठक हो रही है, ऐसे में उज्जैन हाईअलर्ट पर है। उज्जैन पहुंचे प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पीएफआई पर हुई कार्रवाई को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक पीएफआई का सफाया नहीं हो जाता तब तक यह कार्रवाई जारी रहेगी। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उज्जैन दौरे के लेकर हाईअलर्ट जारी किया गया है। जिसके लिए प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस अधीक्षक को निर्देश जारी किए गए हैं।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web