CNIN News Network

बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट, ईशान ने जमाई फास्टेस्ट डबल सेंचुरी

10 Dec 2022   342 Views

बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट, ईशान ने जमाई फास्टेस्ट डबल सेंचुरी

Share this post with:


चटगांव। टीम इंडिया ने वनडे सीरीज के तीसरे मुकाबले में बांग्लादेश को 410 रन का टारगेट दिया है। भारत ने तय 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन बनाए। चोटिल कप्तान रोहित शर्मा की जगह प्लेइंग-11 का हिस्सा बने ईशान किशन ने इंटरनेशनल क्रिकेट की सबसे तेज डबल सेंचुरी जमाई। उन्होंने 126 बॉल में यह कारनामा किया है। ईशान 131 गेंद पर 24 चौके और 10 छक्कों की मदद से 210 रन बनाकर आउट हुए। 24 साल के किशन ने क्रिस गेल (138 बॉल पर) को पीछे छोड़ा। गेल ने 2015 में जिम्बाब्वे के खिलाफ यह कारनामा किया था।
ईशान के अलावा पूर्व कप्तान विराट कोहली ने वनडे करियर का 44वां वनडे शतक जमाया है। कोहली ने 1214 दिनों के बाद इस फॉर्मेंट में शतक जमाया है। उन्होंने अपना आखिरी शतक 14 अगस्त 2019 काे पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया था। उसके बाद से वे 25 पारियों से शतक नहीं जमा सके थे। ईशान और विराट की पारियों के दम पर भारत ने वनडे छठी बार 400+ स्कोर बनाया है। भारत के अन्य बल्लेबाजों में वाशिंगटन सुंदर ने 37 और अक्षर पटेल ने 20 रन की पारी खेली। शिखर धवन और श्रेयस अय्यर 3-3 रन बनाकर आउट हुए। इस मैच में कप्तानी कर रहे केएल राहुल 8 रन ही बना सके।

Share this post with:

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web