CNIN News Network

3 माह के लिए बढ़ी मुफ्त राशन योजना, 80 करोड़ गरीबों को होगा फायदा

28 Sep 2022   225 Views

3 माह के लिए बढ़ी मुफ्त राशन योजना, 80 करोड़ गरीबों को होगा फायदा

Share this post with:


नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने बुधवार को प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) को 3 महीने की अवधि के लिए फिर बढ़ा दिया है। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने आज 28 सितंबर को हुई बैठक में मुफ्त राशन योजना को दिसंबर तक बढ़ाने को मंजूरी दे दी है। सरकार अगले 3 महीने में इस योजना पर करीब 40,000 करोड़ रुपए खर्च करेगी। इस योजना पर अब तक सरकार 3.8 लाख करोड़ रुपए खर्च कर चुकी है।

गौरतलब है कि कोविड-19 के बाद प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) के लिए कोई प्रावधान नहीं किया गया था। लेकिन फिर भी सरकार ने बजट के बाद 26 मार्च 2022 को इसे और 6 महीने तक जारी रखने का ऐलान किया था। तब सरकार ने जानकारी दी थी कि PMGKAY योजना को और 6 महीने तक जारी रखने पर करीब 80,000 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। अब केंद्र सरकार ने इसे 3 महीने और बढ़ाने का फैसला किया है तो अनुमान है कि इस पर करीब 40,000 करोड़ रुपए और खर्च किए जाएंगे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web