CNIN News Network

सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

12 Dec 2025   8 Views

सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

Share this post with:

00 पहला रायपुर व चंडीगढ़ एवं दूसरा मैच लुधियाना व पटियाला के बीच होगा

रायपुर। सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे पहला मैच रायपुर व चंडीगढ़ एवं दूसरा मैच लुधियाना व पटियाला के बीच होगा। 17 वीं एसपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार को खेले गए पहले मैच में नागपुर को 95 रन से हराकर चंडीगढ़ सेमीफाइनल में पहुंची। वहींदूसरे मैच की विजेता टीम पटियाला चौथी सेमीफाइनलिस्ट रही। इससे पहले रायपुर व लुधियाना की टीमें सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। शनिवार को दो सेमीफाइनल मैच खेले जाएंगे। फाइनल मैच रविवार को होगा।  

पहला मैच चंडीगढ़ सिंग्स व सिमरन रायल्स किंग्स नागपुर के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चंडीगढ़ की टीम ने 162 रन बनाये। 3 चौके व 2 छक्कों की मदद से सबसे ज्यादा 40 रन नरेन्दर सिंग ने बनाए। मनिंदर ने 29 व गुरबेज ने 20 रनों की सहयोगी पारी खेली। 19 एक्सट्रा रन भी मिले। नागपुर के गेंदबाज आगमसिंग 17 रन देकर 2 व पहुलदीप ने 20 रन देकर 2 विकेट लिए। सिमरन रायल्स किंग्स नागपुर की टीम केवल 67 रन (13.4 ओवर) पर आल आउट हो गई। एकमात्र आगमसिंग ही रहे जिन्होने 24 रन (23) बनाए। पवन व कैफी ने क्रमश: 11 व 12 रन बनाए। चंडीगढ़ के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया जोहनप्रीत व हरप्रीत ने 2-2 विकेट लिए लेकिन गुरबेज ने मात्र चार गेंद में 1 रन देकर 3 विकेट लेकर आखिरी के बल्लेबाजों को समेट दिया। जिसमें अंतिम दो को शून्य पर आउट किया।  गुरबेज आज के प्लेयर आफ द मैच चुने गए। इससे पहले उन्होने 20 रन की उपयोगी पारी भी खेली थी। दशमेश सेवा सोसायटी के सदस्यों के साथ छग ओलंपिक संघ के ज्वाइन सेक्रेटरी मो. अकरम व छग फुटबाल संघ के प्रेसीडेंट मुश्ताक  अली प्रधान उपस्थित रहे।  

सिक्ख प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल खेले जाएंगे सेमीफाइनल मैच

दूसरा मैच सिंग ए पंजाब पटियाला ने 37 रन से जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 182 रन का एक बड़ा स्कोर खड़ा किया। सबसे ज्यादा रन गुरमीत ने 67 (34) बनाए जिसमें 6 चौके व 3 छक्के शामिल रहे। जसप्रीत ने33 व कुमे अंबाला ने 27 बनाए। जम्मू की ओर से रायल सिंग ने 2 व संजोग,हरवीर व गुरप्रीत ने 1-1 विकेट लिए। जवाबी पारी खेलने उतरी जगुआर क्रिकेट क्लब सिम्बल मोर जम्मू की टीम 145 रन ही बना पायी। गुरमीत ही एकमात्र बल्लेबाज रहे है जिन्होंने 4 चौके व 2 छक्कों की मदद से 43 रनों की पारी खेली। अमनवीर ने 21 व गगनदीप ने 20 रन बनाए। जसकरण व जसप्रीत ने 2-2 तथा इंदरप्रीत,जसप्रीत व गुरदीप ने 1-1 विकेट लिए। पटियाला के जसप्रीत को 33 रन बनाने व 2 विकेट लेने के कारण मैच का बेस्ट प्लेयर घोषित किया गया। इस मैच के अतिथि रहे श्री नमीत जैन, स. नवनीत सिंग भाटिया व स. जसमीत सिंग खनूजा। 

Share this post with:

AD RO NO - 13404/17

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web