Share this post with:
0- प्रियंका व अखिलेश ने किया पलटवार
नई दिल्ली। संसद का शीतकालीन सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया। लेकिन विपक्ष के हंगामे के कारण संसद की कार्यवाही में बार-बार व्यवधान पड़ा। कार्यवाही शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने मीडिया से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर हमला बोलते हुए कहा कि संसद में ड्रामा नहीं डिलीवरी चाहिए। इस बयान पर अब विपक्ष हमलावर हो गया है। कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी और सपा सांसद अखिलेश यादव ने पीएम मोदी पर पलटवार किया। प्रियंका ने कहा कि मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है, संसद इसीलिए है। वहीं अखिलेश यादव ने कहा कि सबको पता है कि ड्रामा कौन करता है। पीएम मोदी के भाषण के बाद रिपोर्टरों से बात करते हुए वायनाड से कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने कहा कि वोटर रोल के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन और गंभीर एयर पॉल्यूशन जैसे जरूरी सार्वजनिक मुद्दों को उठाना ही संसद का असली मकसद है। उन्होंने कहा, कुछ जरूरी मुद्दे हैं। चुनाव की स्थिति, स्ढ्ढक्र और प्रदूषण बहुत बड़े मुद्दे हैं। आइए उन पर चर्चा करें। पार्लियामेंट किस लिए है? यह ड्रामा नहीं है। मुद्दों पर बात करना, मुद्दे उठाना ड्रामा नहीं है। ड्रामा का मतलब है चर्चा न होने देना। ड्रामा का मतलब है उन मुद्दों पर डेमोक्रेटिक चर्चा न करना जो जनता के लिए मायने रखते हैं। अखिलेश यादव ने भी बोला हमल--अखिलेश यादव जब संसद परिसर में पहुंचे तो पत्रकारों ने उनसे भी इसे लेकर सवाल किए। इस पर अखिलेश ने कहा, सबको पता है कि ड्रामा कौन करता है। लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, क्चरुह्र मर गए हैं, क्या यह ड्रामा है? वोटरों को रोकने के लिए पुलिस और बंदूकों का इस्तेमाल करती है। ऐसे शब्दों के खेल से बचना चाहिए।
Share this post with:
11 Dec 2025 40 Views
11 Dec 2025 23 Views
11 Dec 2025 14 Views
11 Dec 2025 12 Views