CNIN News Network

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर का 5 दिवसीय ध्वजा महोत्सव - 3 दिन मूक पशु पक्षियों की जीव दया

23 Apr 2024   51 Views

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर का 5 दिवसीय ध्वजा महोत्सव - 3 दिन मूक पशु पक्षियों की जीव दया

Share this post with:

00 29 अप्रेल से घुमन्तु पशुओं के लिए  हरी सब्जियों व चारा वितरण पखवाड़े का शुभारंभ

00 पक्षियों के लिए आधुनिक दाना पानी फ़ीडर का वितरण

रायपुर। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी श्री जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी, भैरव सोसायटी का 7 वां ध्वजा महोत्सव 29 अप्रैल से 3 मई तक मनाया जावेगा। जिसमें 3 दिनों तक जीव दया के प्रकल्प होंगे। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने बताया कि मूक पक्षियों के लिए आधुनिक दाना फ़ीडर व पानी फ़ीडर व प्लास्टिक सकोरे का वितरण किया जावेगा। जिसे घर की छत पर या बाल्कनी में आसानी से रखा व टांगा जा सकता है और स्वच्छता के साथ पक्षियों के दाना पानी दिया जा सकता है।

श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर का 5 दिवसीय ध्वजा महोत्सव - 3 दिन मूक पशु पक्षियों की जीव दया

ट्रस्टी नीलेश गोलेछा व टीकम जैन ने बताया कि सर्वप्रथम 29 अप्रेल को सार्वजनिक पशु आहार गौशाला में घुमन्तु पशुओं के लिए हरी सब्जियां व चारा वितरण पखवाड़े का आरम्भ किया जावेगा। यहाँ पर आसपास क्षेत्र के सैकड़ों घुमन्तु पशुओं को प्रात: 6 बजे से 9 बजे तक प्रतिदिन चारे की व्यवस्था की जावेगी। अध्यक्ष संतोष बैद व महासचिव महेन्द्र कोचर ने आगे बताया कि ध्वजा महोत्सव के अवसर पर पक्षियों के लिए नवीनतम दाना फ़ीडर का वितरण किया जावेगा। प्रथम चरण में 100 नग दाना फ़ीडर गुजरात से मँगाए गए हैं। ये आकर्षक व सुविधाजनक हैं , जिसका स्वच्छता के साथ उपयोग किया जा सकता है तथा इसमें रखे दाने खराब भी नही होंगे। इसके साथ में पानी रखने के लिए वॉटर फ़ीडर व प्लास्टिक के सकोरे वितरित किए जावेंगे। जिन्हें छत पर, बाल्कनी में या गार्डन में रखा जा सकता है।

ट्रस्टी राजेश सिंघी व जय सांखला ने बताया कि 1 मई को भैरव सोसायटी व आसपास की कॉलोनी में घरों के सामने रखने हेतु कोटना लगाने रहवासियों को प्रेरित किया जावेगा, जिससे घरों में बचने वाली खाद्य सामग्री का उपयोग हो सके व गर्मियों में गाय , सांड़ , कुत्तों के लिए पीने का पानी सुलभ हो सके। ध्वजा महोत्सव प्रतिष्ठाचार्य  खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत श्री जिनमणि प्रभ सूरीश्वर जी म. सा . के शुभ आशीर्वाद से कार्यक्रम आयोजित है। श्री सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी की ध्वजा निमित्ते 2 मई को 18 अभिषेक पूजन रखा गया है व रात्रि 8 बजे से झूमो नाचो ग़ावो। ध्वजा महोत्सव मनाओ का आयोजन होगा। 3 मई को प्रात: 8 बजे से सत्तरभेदी पूजा के साथ ध्वजारोहण होगा। महाविदेह क्षेत्र में विराजमान श्री सीमंधर स्वामी का जन्मकल्याणक महोत्सव मनाया जाएगा साथ ही तीर्थंकर परमात्मा की माता द्वारा देखे 14 महास्वप्न व पालना जी को बधाने व पूजन की बोलियां होगी। ध्वजा महोत्सव के विधिकारक श्री विमल गोलछा विधि सम्पन्न कराएंगे। रात्रि खरतरगच्छ महिला परिषद व सीमंधर महिला मण्डल द्वारा पालना जी की भक्ति सह गुरु इक्तिसा संगीतोत्सव कार्यक्रम होगा।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web