CNIN News Network

शहरी विकास गतिविधियों के निर्धारण हेतु एन आई टी और रायपुर नगर निगम के बीच होगा एमओयू

27 Mar 2024   33 Views

शहरी विकास गतिविधियों के निर्धारण हेतु एन आई टी और रायपुर नगर निगम के बीच होगा एमओयू

Share this post with:

 

रायपुर। नगर निगम कमिश्नर श्री अबिनाश मिश्रा और राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान के निर्देशक एन वी रमन्ना राव और प्राध्यापकों के साथ आज महत्वपूर्ण बैठक हुई।इस बैठक में शहरी क्षेत्र में जलभराव, जल निकास व्यवस्था जैसे चुनौतियों को दूर करने में  आधुनिक तकनीकों के उपयोग सहित रायपुर शहर योजना के निर्धारण संबंधी विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई। एनआईटी और रायपुर नगर निगम शहरी विकास को नई दिशा देने मिलकर काम करेगा इसके लिए दोनों के मध्य शीघ्र एमओयू निष्पादित होगा।

निगम आयुक्त श्री मिश्रा के अनुसार नगरीय  क्षेत्र में कचरों के निष्पादन , बारिश के दिनों में जल भराव, समुचित पेयजल की सुलभता जैसे कई विषयों सहित शहर विकास योजना में राष्ट्रीय तकनीकी संस्थान के विशेषज्ञों की सहायता  ली जाएगी। इस संबंध में  आयोजित  महत्वपूर्ण बैठक में शहर विकास की चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में  एन आई टी के डायरेक्टर श्री रमन्ना सहित प्रोफेसर डॉ.आर के त्रिपाठी, डॉ. जी डी रामटेकर, डॉ. समीर बाजपेयी, प्रो. सन्याल सहित  नगर निगम के अधीक्षण अभियंता श्री राजेश शर्मा , कार्यपालन अभियंता इमरान ख़ान शामिल हुए। बैठक में भविष्य की कार्य योजना  और रोड मैप पर भी चर्चा हुई। एन आई टी और नगर निगम के  मध्य एम ओ यू  शीघ्र होगा , जिसके पश्चात संस्थान के विषय विशेषज्ञों की देखरेख में शहरी विकास योजनाओं संबंधी मार्गदर्शन आधारित कार्य योजना निर्धारित होगी।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web