CNIN News Network

मतगणना दिवस तक केन्द्रीय सशस्त्र बल चौबीसो घंटे स्ट्रांग रूम की करेगी निगरानी

08 May 2024   73 Views

मतगणना दिवस तक केन्द्रीय सशस्त्र बल चौबीसो घंटे स्ट्रांग रूम की करेगी निगरानी

Share this post with:

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र दुर्ग 07 में 7 मई 2024 को तीसरे चरण का मतदान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। मतदान सफलता के पश्चात् ई.व्ही.एम. मशीन एवं व्ही.व्ही.-पैट को श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय जुनवानी भिलाई में बने स्ट्रांग रूम को सील कर दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी के लिए सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए है। साथ ही सीसी टीवी कैमरों के माध्यम से ईवीएम मशीनों पर निगरानी रखी जा रही है। 
केन्द्रीय सशस्त्र बल चौबीसो घंटे स्ट्रांग रूम की निगरानी करेंगे। मतगणना दिवस तक स्ट्रॉग रूम को कड़ी सुरक्षा के बीच स्पेशल फोर्स की निगरानी में ही रखा जाएगा। सामान्य ऑब्जर्वर श्री श्रीकेश लथकर (आईएएस) व श्री एस.बी. शेट्टेनवर (आईएएस) व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी व प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की मौजूदगी में आज सुबह करीब 6 बजे स्ट्रांग रूम को सील किया गया है। इस दौरान एडीएम श्री अरविंद एक्का, उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर श्री बजरंग दुबे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, एसडीएम धमधा श्री सोनल डेविड, एसडीएम दुर्ग श्री मुकेश रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, श्री उत्तम ध्रुव, श्री पंचभाई गुरूदत्त एवं अन्य अधिकारी अधिकारीगण मौजूद थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web