CNIN News Network

भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

30 Apr 2024   24 Views

भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय 23 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Share this post with:


दंतेवाड़ा। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान लोन वर्राटू (घर वापस आइए) के तहत तथा नक्सलियों के कोर इलाकों में कैंप के स्थापना के बाद हो रहे मुठभेड़ में बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन में भगदड़ की स्थिति निर्मित हो गई है, जिसके परिणाम स्वरूप 23 नक्सलियों सोनू माड़वी हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस उपाध्यक्ष, श्रीमती पारो माड़वी हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस उपाध्यक्ष, मासो मुचाकी हुर्रेपाल पंचायत डीएकेएमएस सदस्य, श्रीमती बोदे कुंजाम हुर्रेपाल पंचायत केएएमएस सदस्या, राजमन लेकाम हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्य, जग्गू कारम हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया सदस्य, कुमारी मंजू हुर्रेपाल पंचायत मिलिषिया प्लाटून सदस्या, सोमारू मड़काम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य, मनकू इच्छाम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य, दिलीप वट्टी हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्य, कुमारी सुषीला इच्छाम हुर्रेपाल पंचायत सीएनएम सदस्या, श्रीमती पार्वती बारसा हुर्रेपाल पंचायत आर्थिक शाखा अध्यक्ष, राजेश कुंजाम हुर्रेपाल पंचायत पंच कमेटी सदस्य, रेखा उर्फ मासा मण्डावी हुर्रेपाल पंचायत जीआरडी सदस्य, मनीराम अतरा हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य, सीताराम इच्छाम हुर्रेपाल पंचायत मेडिकल टीम सदस्य, सन्नू अतरा हुर्रेपाल पंचायत जंगल कमेटी सदस्य, सुधरू कुंजाम ग्राम इण्ड्रीपाल पंच कमेटी सदस्य, कुमारी दशरी ग्राम इण्ड्रीपाल जीआरडी सदस्या, मनोज उर्फ मनीष बारसा ग्राम हुर्रेपाल बाल संघम सदस्य, लक्ष्मण ओयाम बेचापाल पंचायत मिलिशिया प्लाटून सदस्य, राजकुमार ओयाम बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य तथा सीताराम ओयाम बेचापाल पंचायत सीएनएम सदस्य ने दंतेवाड़ा एसपी गौरव राय के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया है। सभी आत्मसमर्पित नक्सली भैरमगढ़ एरिया कमेटी में सक्रिय थे। 
आत्मसमर्पित नक्सलियों को छत्तीसगढ़ शासन की पुनर्वास योजना के तहत 25-25 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि एवं पुनर्वास योजना के तहत मिलने वाले सभी प्रकार के लाभ दिए जाएंगे। विदित हो कि लोन वर्राटू अभियान के तहत अब तक 177 इनामी नक्सली सहित कुल 761 नक्सली आत्मसमर्पण कर समाज के मुख्यधारा में जुड़ चु•े हैं। जिला पुलिस बल और सीआरपीएफ ने सभी भटके नक्सलियों से अपील की है कि हिंसा की धारा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुडऩे के लिए निकटतम थाना अथवा कैंप में संपर्क करें और क्षेत्र के विकास में अपना अमूल्य योगदान देने का आह्वान किया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web