CNIN News Network

खाई में ट्रक गिरने के 21 मजदूरों की मौत

11 Dec 2025   6 Views

खाई में ट्रक गिरने के 21 मजदूरों की मौत

Share this post with:

 नई दिल्ली। अरुणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां खाई में ट्रक गिरने के असम के 21 मजदूरों के मरने की आशंका जताई जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, असम के तिनसुकिया जिले से दिहाड़ी मजदूरों को ले जा रहा एक वाहन अरुणाचल प्रदेश में एक खाई में गिर गया, जिससे कम से कम 21 लोगों के मारे जाने की आशंका है। यह हादसा 8 दिसंबर की रात को चीन बॉर्डर के पास हयूलियांग-चागलागाम सड़क पर हुआ। हालांकि, इलाके के दूर होने, नेटवर्क कनेक्टिविटी की कमी और खराब सड़क की वजह से इसकी जानकारी बुधवार शाम को ही अधिकारियों को मिल पाई। 

Share this post with:

AD RO NO - 13404/17

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web