CNIN News Network

ईश्वर पटेल के नेतृत्व में 300 से अधिक ने थामा भाजपा का दामन

27 Apr 2024   21 Views

ईश्वर पटेल के नेतृत्व में 300 से अधिक ने थामा भाजपा का दामन

Share this post with:

00 मरार पटेल समाज के 85 प्रतिशत जनसंख्या भाजपा समर्थक -पटेल
अभनपुर। ग्राम पिपरौद में आयोजित भारतीय जनता पार्टी के विशाल आमसभा में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय, लोकसभा प्रत्याशी बृजमोहन अग्रवाल, विधायक इंद्र कुमार साहू एवं पार्टी के अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी की उपस्थिति में मरार पटेल समाज के जिलाध्यक्ष ईश्वर पटेल व अभनपुर राज के सचिव धर्मेन्द्र पटेल के नेतृत्व में मरार पटेल समाज के पदाधिकारी एवं करीब 300 सामाजिक जनों ने भाजपा का दामन थामा। इस अवसर पर ईश्वर पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के अगुवाई में पूरे विश्व में भारत का सम्मान बढ़ा है । 
उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि रायपुर लोकसभा क्षेत्र में पटेल समाज के लगभग 19000 से अधिक मतदाता है, हमारे समाज के 85 प्रतिशत लोग भाजपा समर्थक (वोटर) हैं लेकिन आज तक समाज को राजनीतिक महत्व नहीं मिल पाया है। आने वाले समय में मरार समाज से भी शीर्ष नेतृत्व में समाज के लोग पहुंच सके तथा पार्टी में बड़ी जवाबदारी मिले इसके इसका प्रयास किया जाएगा। 
इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज के पदाधिकारी कन्हैया पटेल ,नेतराम पटेल, भारत पटेल ,डॉ. मधुसूदन, पटेल, डॉ कोमल पटेल ,दुर्गेश पटेल , राधेश्याम पटेल ,रामूराम पटेल ,गिरीश पटेल ,नंदकुमार पटेल ,संतोष पटेल ,पंचूराम पटेल देमन पटेल, तातु राम पटेल ,व्यासनाराण पटेल ,कमलेश पटेल, दशरथ पटेल, बलवंत पटेल ,जगन्नाथ पटेल ,दुष्यंत पटेल ,नेतुराम पटेल, दौलत पटेल, ज्ञानेंद्र पटेल ,नंदकुमार पटेल, टेकराम पटेल, बुधारू पटेल ,गीतू पटेल ,ओम प्रकाश पटेल ,खेमराज पटेल ,राधेश्याम पटेल ,धनेश्वर पटेल ,श्रवण पटेल ,योगेंद्र पटेल ,यशवंत पटेल ,सुजीत पटेल ,भारत पटेल ,विजय पटेल ,गोपेश्वर पटेल, सुखेंद्र पटेल ,सत्य प्रकाश पटेल ,नारायण पटेल ,गवारू पटेल ,खगेश पटेल ,तीरथ पटेल ,खेलन पटेल ,सीताराम पटेल ,ईश्वर पटेल ,गंगाराम पटेल राजेंद्र पटेल , राजेश पटेल । ग्राम खोरपा, खिलोरा, बेलर ,कोलर ,भरेगाभाटा, सिवानी ,सलोनी ,रवेली, तूता , भेलवाडीह, खंडवा ,अभनपुर ,उपरवारा,सातपारा ठेलकाबांधा ,टोकरो ,हसदा नं. 2 कुर्रा , नवापारा, कोलियरी ,नवागांव ,मंदलोर ,सुंदर केरा, उमरपोटी , चंपारण ,डंगनिया ,डोमा, तामासिवनी सहित विभिन्न ग्रामों के सामाजिक जनो ने भाजपा में शामिल हुए।

Share this post with:

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web