CNIN News Network

अबला नारी के जीवन में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख मया के

07 Mar 2024   126 Views

अबला नारी के जीवन में आए उतार-चढ़ाव पर आधारित हैं छत्तीसगढ़ी फिल्म भूख मया के

Share this post with:

 

00 हरेश व मुन्ना दर्शको को गुदगुदाएंगे

रायपुर। ऐ मोर बांटा की अपार सफलता के बाद निर्देशक फिरोज हसन रिज़वी भूख मया के लेकर आए हैं जो नागपुर सहित छत्तीसगढ़ में 15 मार्च को रिलीज होगी। इस फिल्म में एक अबला नारी के जीवन के उतार चढ़ाव की परिस्थितियों को बारीकी से फिल्माया गया हैं ताकि दर्शक अपने आसपास हो रही कुरीतियों को दूर करने का प्रयास कर सकें। वहीं दूसरी ओर  हिरेश सोनकर एवं मुन्ना विश्वकर्मा दर्शको को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे। 

निर्माता अनिल पाण्डे ने बताया कि यहां की सांस्कृति, हरियाली और मीठी बोली से प्रभावित होकर छत्तीसगढ़ी फि़ल्म ऐ मोर बांटा निर्देशक फिरोज हसन रिज़वी के साथ मिलकर भूख मया के का निर्माण किया जो 15 मार्च को नागपुर के साथ छत्तीसगढ़ी के 25 सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिरोज हसन रिजवी ने बताया कि भूख मया के पारिवारिक कॉमेडी फिल्म है और आज के दौर में भी लोगों में जाति, सामाजिक, पारिवारिक स्तर पर भेदभाव, अंधविश्वास और नारी वर्ग के लिये हीन भावना रखने के साथ उन्हें प्रताडि़त किया जाता है। इस फिल्म में एक अबला नारी के जीवन के उतार चढ़ाव की परिस्थितियो के संघर्ष को दर्शाते हुए कॉमेडी का तड़का लगाया गया है और हिरेश सोनकर एवं मुन्ना विश्वकर्मा दर्शको को गुदगुदाते हुए नजर आएंगे। फि़ल्म के माध्यम से सामाजिक, पारिवारिक, धार्मिक शौहाद्र का संदेश देने का प्रयास किया गया है। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web