• Home
  • छत्तीसगढ़
  • राजधानी
  • देश - विदेश
  • राजनीति
  • मनोरंजन
  • खेल
Image
40 Views     24-05-2022
कुलसचिव गिरिशकांत वापस साइंस कालेज पहुंचे

रायपुर। रविवि के कुलसचिव गिरिशकांत पांडेय की प्रतिनियुक्ति पर ली गई सेवाएं रविवि से समाप्त हो गई है और अब वे वापस अपने मूल पद प्राध्यापक के तौर पर वापस साइंस कालेज रायपुर लौट गए हैं। फिलहाल उनके स्थान पर किसी अन्य को कुलसचिव नहीं  बनाया गया है।

Image
13 Views     24-05-2022
कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, लोगों ने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित दिए आवेदन

रायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने आज यहां कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न विकासखंडों से आए लोगों की समस्याएं और शिकायतों से संबंधित आवेदन प्राप्त किए और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को हितग्राहियों के आवेदन पर नियमानुसार लाभांवित करने कहा।जनदर्शन में आज रायपुर ग्रामीण के विधायक श्री सत्यनारायण शर्मा ने कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड क्रमांक 07 में  लक्ष्मी महिला स्व सहायता समूह एवं दुर्गा महिला स्व सहायता समूह को स्वरोजगार के लिए वृंदावन गार्डन के आगे खाली शासकीय जमीन को आवंटित करने के संबंध में , जैतू साव मठ सार्वजनिक न्यास के  न्यासीगणों ने मंदिर के ऋण पुस्तिका के संबंध में,ग्राम देवरी के दरस राम यादव ने उनकी जमीन को अन्य व्यक्ति द्वारा कब्जा किए जाने पर उसे हटाने के लिए, पुजारी नगर टिकरापारा के मनोज ने पट्टा में मिली भूमि से बलपूर्वक किया गया कब्जा हटाकर वापस दिलाने के लिए, पहाड़ी पारा गुढ़ियारी के सागर कुमार ने सड़क मार्ग में निर्माण की गई मकान के अतिक्रमण को हटवाने के लिए, मंदिर हसौद थाना अंतर्गत ग्राम रीको की चित्र रेखा साहू ने राजीव गांधी ग्रामीण भूमिहीन योजना में पंजीयन कराने तथा योजना का लाभ दिलाने के लिए, ग्राम अकोली के सुरेश दीवान ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना से वंचित ग्रामीणों को लाभान्वित कराने बाबत, टाटीबंध रायपुर के आलोक कुमार राय ने पटवारी राजस्व अभिलेख में नाम दर्ज कराने के लिए, धरसीवां के निर्मल कुमार गोंड ने आदिवासी का जमीन गैर आदिवासी से मुक्त कराने के लिए  इसी तरह अन्य ने अपने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित आवेदन दिए।इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री बी सी साहू सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Image
6 Views     24-05-2022
जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने कलेक्टर के निर्देश

00 समय-सीमा की बैठकरायपुर। कलेक्टर श्री सौरभ कुमार की अध्यक्षता में आज यहां कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रॉस सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने विभागीय अधिकारियों से उनके विभाग के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि मुख्यमंत्री जनचौपाल, कलेक्टर जन चौपाल में प्राप्त आवेदनों के निराकरण को सर्वाेच्च प्राथमिकता दें। बैठक में बताया गया कि 25 मई को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारी गण, सुरक्षाबलों के जवान एवं विगत वर्षों तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी लोगों के लिए श्रद्धांजलि दी जाएगी।कलेक्टर ने आगामी समय में मुख्यमंत्री द्वारा जिला भ्रमण के संबंध में अधिकारियों को अद्यतन रहने कहा। कलेक्टर ने रायपुर जिले के सभी तहसील के विभिन्न ग्रामों में लगाये जा रहे ग्रामीण राजस्व शिविर में प्राप्त होने वाले आवेदनों और उनके निराकरण की जानकारी ली और कहा  की प्रमाण पत्र बनाने का काम शत-प्रतिशत   होने पर इनका वितरण भी जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कराए जा सकते हैं।कलेक्टर ने समय-सीमा अंतर्गत निराकृत किए जाने प्रकरणों, स्लम पट्टों पर भूमि स्वामी अधिकार संबंधी आवेदनों का निराकरण, शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन, नजूल भूमि आबंटन/व्यवस्थापन एवं आबादी पट्टा को फ्री होल्ड करना, निकायों की संपत्ति विक्रय से प्राप्त आय की स्थिति, रेन वॉटर हारवेस्टिंग की सिस्टम की स्थापना, ग्रामीण औद्योगिक पार्क की स्थापना की प्रगति, अवैध निर्माण का नियमितीकरण, आवासीय भूमि पर व्यवसायिक गतिविधियों का नियमितीकरण, व्यावसायिक भूखंडों का विकास एवं भूमि विक्रय आदि के संबंध में अधिकारियों से विस्तारपूर्वक चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।वनमंडलाधिकारी श्री विश्वेश कुमार ने राम वन गमन परिपथ के रोडसाइड वृक्षारोपण के लिए चिन्हाकिंत स्थलों के संबंध में चर्चा की । कलेक्टर ने मुख्यमंत्री मितान योजना, मितान काल सेंटर एवं सेंटर के टोल फ्री नं 14545, राजीव गांधी आश्रय योजना की सर्वे की प्रगति, राजस्व शिविरों में आय, जाति, निवास आदि प्रमाण पत्र बनाने एवं वितरण करने के संबंध में भी अधिकारियों से चर्चा किए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों से कोविड से मृतक के परिजनों को दी जाने वाली मुआवजा राशि, कृषि, उद्यान एव सहकारिता सहित संबंधित विभाग को अधिकारियों से धान के बदले अन्य फसलों का रकबा बढ़ाने की कार्य योजना, बीज भंडारण की स्थिति, खरीफ फसल के लिए की जा रही तैयारी आदि के संबंध में जानकारी ली।इस अवसर  पर नगर निगम रायपुर के आयुक्त प्रभात मलिक,अपर कलेक्टर सर्व श्री गोपाल वर्मा, बी सी साहू, बी बी पंचभाई, अनुविभागीय दण्डाधिकारी राजस्व के साथ-साथ विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Image
12 Views     24-05-2022
कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक

00 कानून व्यवस्था की हुई समीक्षारायपुर। शांति एवं सुरक्षा बनाए रखने के उद्देश्य से आज कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में कलेक्टर श्री सौरभ कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री प्रशांत कुमार अग्रवाल ने जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक लेकर जिले की कानून व्यवस्था की समीक्षा की।कलेक्टर ने संचालित हो रहे तथा प्रस्तावित धरना-प्रदर्शनों की जानकारी लेकर अधिकारियों को कानून-व्यवस्था के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए है। उन्होंने आगामी दिवसों में आयोजित होने वाले  धरना, प्रदर्शन एवं रैलियों के दौरान संभावित ट्रैफिक समस्या पर भी अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने राजस्व एवं पुलिस अधिकारियों को एक- दूसरे से सतत संपर्क बनाए रखने तथा समन्वय से काम करने कहा। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री गोपाल वर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री एन.आर साहू, अपर कलेक्टर श्री बी बी पंचभाई, श्री बी सी साहू सहित पुलिस एवं राजस्व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Image
7 Views     24-05-2022
सत्ता में रहते हुए ओबीसी वर्ग की उपेक्षा करने वाले भाजपाई घड़ियाली आंसू न बहायें - कांग्रेस

00 सामाजिक न्याय भूपेश बघेल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता हैरायपुर। भाजयूमों के ओबीसी आरक्षण को लेकर धरना प्रदर्शन को फ्लाप शो बताते हुये छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता सुरेंद्र वर्मा ने कहा कि ओबीसी आरक्षण को लेकर भाजपा के प्रदर्शन पर ओबीसी वर्ग की सहभागिता पूरी तरह से शून्य रही। आयोजन स्थलों के कुर्सी पर भी भाजपा के शोषक वर्ग कब्जा जमाये रहे। घड़ियाली आंसू बहाने और सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिये किये गये आंदोलन को, ओबीसी वर्ग के लोगो ने ही भाजपा के धरने को नकार दिया। भारतीय जनता पार्टी और आर एस एस का मूल चरित्र पिछड़ा वर्ग विरोधी है, दलित, आदिवासी और महिला विरोधी है। छत्तीसगढ में 15 साल सत्ता में रहने के दौरान रमन सरकार ने यदि ओबीसी आरक्षण के संदर्भ में कोई प्रयास किया हो, कोई कमेटी बनाई हो या आरक्षण लागू करने के संदर्भ में कोई अधिसूचना जारी की हो तो बताएं? असलियत यह है कि सत्ता में रहने के दौरान भाजपाइयों को कभी पिछड़ों और वंचितों की सुध नहीं आई, बल्कि इसके विपरीत अनुसूचित जाति के आरक्षण को 14 प्रतिशत से घटाकर 12 प्रतिशत कर दिया। सामाजिक न्याय, सत्ता में सभी वर्गों की सहभागिता, पिछड़ों के हितों का संरक्षण और संवर्धन भूपेश बघेल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। रमन सरकार के द्वारा घटाये गये अनुसूचित जाति के आरक्षण को बढ़ाकर 13 प्रतिशत किया। भूपेश बघेल सरकार ने 15 अगस्त 2019 को ही छत्तीसगढ़ में पिछड़ा वर्ग के आरक्षण को 14 प्रतिशत से बढ़ाकर 27 प्रतिशत लागू किया। इसके साथ ही आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के लिए भी 10 प्रतिशत आरक्षण का लाभ घोषणा में शामिल किया गया है। बिलासपुर उच्च न्यायालय में ओबीसी को 27 प्रतिशत आरक्षण दिए जाने के खिलाफ अलग-अलग चार याचिकाएं लगाई गई है। माननीय उच्च न्यायालय बिलासपुर के द्वारा सरकार से 27 परसेंट आरक्षण दिए जाने का आधार पूछा गया है। छत्तीसगढ़ के लगभग 53 प्रतिशत पिछड़ा वर्ग की जनता के लिए 27 प्रतिशत आरक्षण लागू कराने भूपेश बघेल सरकार प्रतिबद्ध है, और इसी संदर्भ में उच्च न्यायालय के समक्ष पुख्ता आधार प्रमाणित करने भूपेश बघेल सरकार ने इन वर्गों के प्रमाणिक आंकड़े जुटा रही है। इसके लिए जिला और नगरी निकाय क्षेत्र स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में समिति का गठन किया गया है। 5 सदस्य इस समितियों में ओबीसी और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का एक-एक प्रतिनिधित्व अनिवार्य रूप से शामिल किया गया है। आरक्षित वर्गवार सही संख्या जानने के लिए सेवानिवृत जिला एवं सत्र न्यायाधीश छविलाल पटेल की अध्यक्षता में आयोग का गठन किया गया है। वर्गवार जानकारी जुटाने का आधार राशन कार्ड को बनाया गया है। “छत्तीसगढ़ क्वांटिफिएबल डाटा कमीशन“ के मोबाइल एप और वेब पोर्टल लांच किए गए हैं। पूरे छत्तीसगढ़ में ओबीसी और आर्थिक रुप से कमजोर लोगों का रजिस्ट्रेशन हुआ गिनती 21191 गांव 11700 पंचायत व 169 निकायों में लगभग पूर्ण कर ली गई है। क्वांटिफिएबल डाटा आयोग अगले महीने रिपोर्ट सरकार को सौंप देगा। जिसके आधार पर 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण आंकड़ों के साथ प्रमाणित और स्थानीय निकायों से सत्यापित पुख्ता दस्तावेज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। जिससे ओबीसी वर्ग के आरक्षण के मार्ग प्रशस्त हो जायेगा।वर्मा ने कहा है कि पिछड़ा वर्ग के हितैषी होने का ढोंग करने के बजाय छत्तीसगढ़ के भाजपाई यह बताएं कि रमन सरकार के 15 साल में ओबीसी आरक्षण के लिए क्या प्रयास हुए? ओबीसी एससी और एसटी की कुल आबादी छत्तीसगढ़ में 97 प्रतिशत है, यदि इन तीनों वर्गों के स्थानीय लोगों को कुल मिलाकर 72 प्रतिशत आरक्षण दिया जा रहा है तो इसमें गलत क्या है? भूपेश बघेल सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता संविधान का दर्शन और मूल भावना के अनुरूप पिछड़ों और वंचितों की भागीदारी और सामाजिक न्याय के लिए उनके अधिकारों का संरक्षण है। समता और समानता का तात्पर्य पिछड़ों और वंचितों के हितों का संरक्षण भी है पिछड़ों और वंचितों के संदर्भ में भाजपा का बयान केवल ढूंढ और दिखावा है भाजपा तो केवल मुखौटा है इनको चलाने वाले आर एस एस प्रमुख मोहन भागवत का बिहार चुनाव के दौरान वक्तव्य याद होगा जब उन्होंने कहा था कि अब समय आ गया है आरक्षण की समीक्षा कर उसे खत्म करने का। भाजपा का असल एजेंडा पूंजीवाद है आरक्षण का मुखौटा तो केवल दिखावा है। सरकारी कंपनियों, सरकारी निगमों, सरकारी उपक्रमों के निजीकरण से सर्वाधिक प्रभावित आरक्षित वर्ग के युवा हो रहे हैं, क्योंकि बैंक, बीमा, रेलवे, एयरपोर्ट, नवरत्न कंपनियां, बंदरगाह, एचपीसीएल जैसे सरकारी उपक्रमों का निजीकरण करके मोदी सरकार द्वारा इन संस्थानों में आरक्षित वर्ग के युवाओं के रोजगार के अवसर को षडयंत्र पूर्वक समाप्त किया जा रहा है। दरअसल भाजपा पिछड़ों और वंचितों की नहीं बल्कि चंद पूंजीपतियों के मुनाफे के लिए काम करने वाली पार्टी है।

Image
13 Views     24-05-2022
सभापति दुबे ने बिज़नेस मॉडल द टैक्स फर्म का शुभारंभ किया

रायपुर। आज के समय में समस्या का समाधान ही एक सफल उद्यम को जन्म देता है, नए समय के स्टार्टअप कल्चर में  टैक्सेशन एवं व्यवसाय के लाइसेंसिंग की जटिलता के समाधान को देखते हुए रायपुर में एक विशेष नवोन्मेषी बिज़नेस मॉडल द टैक्स फर्म का शुभारंभ रायपुर नगर निगम मुख्यालय में नगर निगम अध्यक्ष प्रमोद दुबे के द्वारा किया गय। द टैक्स फर्म के नाम से नवस्थापित प्रतिष्ठान आमजन को अत्यंत ही सरल प्रक्रिया से आयकर जी एस टी , व्यवसायिक पंजीयन एवं नए स्टार्टअप के सफल संचालन हेतु ऑनलाइन सुविधा न्यूनतम दर में प्रदान करता है। द टैक्स फर्म के संस्थापकों के अनुसार फर्म के माध्यम से अनेकों युवाओं को रोज़गार एवं आत्मनिर्भर बनने का भी अवसर प्राप्त होगा।विमोचन कार्यक्रम कांग्रेस महामंत्री अविनय दुबे के सहयोग से संपन्न हुआ एवं विमोचन के अवसर पर रायपुर कांग्रेस ज़िलाध्यक्ष गिरीश दुबे का भी आशीर्वाद प्राप्त हुआ। सभापति ने मॉडल की प्रशंसा करते हुए इसे अत्यंत उत्तम प्रभावशाली एवं समयानुकूल बताया। कार्यक्रम में फर्म की संस्थापक सदस्य अधिवक्ता अचला शर्मा, एम . डी श्री शिवमोहन शर्मा तकनीकी प्रभारी अधिवक्ता आशीष शर्मा जी अवं अन्य सहयोगी उपस्थित रहे।

Image
74 Views     24-05-2022
मुख्यमंत्री को पसंद आई स्वामी आत्मानंद स्कूल की महिला पालक की सलाह

00 सलाह पर अमल करने के लिए किया मुख्यमंत्री ने किया वायदारायपुर। आम तौर पर स्थानीय जनता मुख्यमंत्री के पास या तो अपनी समस्याएं गिनाती है या फिर योजनाओं से मिले लाभ की बात करती है। ऐसा कम ही होता है कि जब स्थानीय जनता में से कोई मुख्यमंत्री को शासन की किसी योजना को बेहतर करने की सलाह दे। लेकिन उससे भी बड़ी बात ये है कि ऐसी सलाह पर मुख्यमंत्री तत्काल अमल करने का आदेश दे दें। दरअसल बात चित्रकोट विधानसभा के बड़े किलेपाल गांव की है। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बधेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में आम जनता से शासन की योजनाओं की जानकारी ले रहे थे। इस बीच चंद्रिका ठाकुर नाम की महिला ने मुख्यमंत्री को ये बताया कि उसके दोनों बच्चे स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ते हैं। महिला ने मुख्यमंत्री से कहा कि स्कूल काफी दूर है और बच्चों के पिता के काम की वजह से बाहर रहने पर स्कूल छोडऩे की व्यवस्था ना होने से बच्चे स्कूल नहीं जा पाते हैं।चंद्रिका ने मुख्यमंत्री को ये सुझाव दिया कि स्वामी आत्मानंद स्कूलों के साथ ही वहां पर स्कूली छात्रों के लिए हास्टल भी बनने चाहिए ताकि दूर दराज से आने वाले बच्चों को रहने के लिए जगह मिल जाए। चंद्रिका ने मुख्यमंत्री से ये भी कहा कि यदि हास्टल नहीं बन सकता तो आत्मानंद स्कूल से स्कूल बस की शुरूआत करा दीजिए ताकि बच्चों को स्कूल आने जाने मे आसानी हो सके।महिला की बातों को सुनकर मुख्यमंत्री ने उसकी तारीफ की और एक बेहतर सुझाव देने के लिए उसे धन्यवाद भी दिया। मुख्यमंत्री ने तुरंत ही इस सलाह पर अमल करने की बात करते हुए स्कूलों के साथ हास्टल निर्माण करने का वायदा किया और अगले बजट में इस प्रस्ताव को शामिल कराने की बात कही। मुख्यमंत्री के इस वायदे पर चंद्रिका ठाकुर ने बच्चों के भविष्य को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करने के लिए उन्हें धन्यवाद दिया।

Image
12 Views     24-05-2022
प्रदेश में कल मनाया जाएगा झीरम श्रद्धांजलि दिवस

रायपुर। प्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी 25 मई को झीरम श्रद्धांजलि दिवस मनाया जाएगा। इस दिन सभी शासकीय और अद्र्ध शासकीय कार्यालयों में नक्सल हिंसा और झीरम घाटी के शहीदों की स्मृति में 2 मिनट का मौन धारण किया जाएगा और राज्य को पुन: शान्ति का टापू बनाने का संकल्प लिया जाएगा। इस दिन छत्तीसगढ़वासी अपने राज्य मे अहिंसा एवं सहनशीलता की परम्परा को बनाए रखते हुए सभी प्रकार के नक्सलवाद और हिंसा का डटकर विरोध करने की शपथ लेंगे। सामान्य प्रशासन विभाग ने राज्य सरकार के सभी विभागों, अध्यक्ष राजस्व मंडल, सभी विभागाध्यक्षों, संभागायुक्तों, कलेक्टरों को इस संबंध में परिपत्र जारी किया गया है। उल्लेखनीय है कि दिनांक 25 मई 2013 को झीरम घाटी में नक्सल हिंसा के शिकार हुए जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ पदाधिकारीगण, सुरक्षा बलों के जवान एवं विगत वर्षाे तथा वर्तमान में नक्सल हिंसा में शहीद हुए अन्य सभी भाईयों-बहनों की स्मृति में राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 25 मई को झीरम श्रद्धान्जलि दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया है।

Image
11 Views     24-05-2022
अच्छी सेहत के लिए खूब खाईए मुनगा, इसके जड़ से लेकर फूल, पत्तियों और फली में है अनेक औषधीय गुण

00 प्रतिरोधक क्षमता और पोषण बढ़ाने में मुनगा है काफी लाभदायकरायपुर। छत्तीसगढ़ में सब्जी के रूप में लोकप्रिय मुनगा अनेक गुणों की खान है। मुनगा के बारे में विज्ञान में प्रमाणित किया गया है कि इसके पेड़ का हर अंग स्वास्थ्य के लिए लाभदायक है। मुनगा (सहजन) लम्बी फलियों वाली एक सब्जी का पेड़ है। स्थानीय बोलियों में मुनगा को सहजना, सुजना, सैजन या सहजन के नाम से भी जाना जाता है। इसका वैज्ञानिक नाम मोरिंगा ओलिफेरा है। मुनगा के जड़, फूल, पत्तियों और फलियों का आयुर्वेद में विस्तार से औषधीय और उपयोगी गुण बताए गए हैं। इसके फूल और फली दोनों का सब्जी में प्रयोग किया जाता है। मुनगा न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि पौष्टिकता से भरपूर भी है। मुनगा में आयरन, विटामिन-सी विटामिन-ए के साथ-साथ पोषक खनिज तत्व भी पाए जाते हैं जो शरीर को पर्याप्त उर्जा प्रदान करते हैं। मुनगा की पत्तियों में प्रोटीन और विटामिन-बी-6, विटामिन-सी, विटामिन-ए और विटामिन-ई होता है। इसमें आयरन, मैग्नीशियम, कैल्शियम, पोटेशियम और जिंक जैसे मिनरल भी पाए जाते हैं। शरीर में खून की कमी जिसे हम एनीमिया कहते हैं, उसे ठीक करने में मुनगा को कारगर माना गया है। मुनगा महिलाओं का कुपोषण दूर करने में भी कारगर है। शासकीय आयुर्वेदिक कालेज, रायपुर के सह-प्राध्यापक डॉ. संजय शुक्ला ने बताया कि आयुर्वेद में मुनगा की छाल, पत्ती, फूल, जड़ ,फल का रस व इनसे बने पाउडर का उपयोग किया जाता है। मुनगा में दूध की तुलना में चार गुना अधिक कैल्शियम और दोगुना प्रोटीन पाया जाता है। मुनगा का रस सुबह-शाम पीने से उच्च रक्त चाप में लाभ मिलता है। पत्तियों के रस का सेवन करने से मोटापा कम होता है। छाल से बने काढ़ा से कुल्ला करने पर दांतों के कीड़े से राहत और दर्द में आराम होता है। कोमल पत्तों का उपयोग साग बनाकर खाने से कब्ज की समस्या में लाभ होता है। सेंधा नमक और हींग के साथ जड़ का काढ़ा बनाकर पीने से मिर्गी के रोग में लाभ होता है। इसकी पत्तियों को पीसकर लगाने से घाव और सूजन ठीक होती है। शरीर में बनी पुरानी गांठ या फोड़े में भी मुनगा के जड़ के साथ अजवाइन, हींग और सोंठ मिलाकर काढ़ा बनाकर पीने से लाभ मिलता है।डॉ. शुक्ला ने बताया कि मुनगा का काढ़ा पैरों व जोड़ों के दर्द, लकवा, दमा, सूजन, पथरी में लाभकारी है। मुनगा की गोंद को जोड़ों के दर्द व दमा में लाभदायक माना गया है। मुनगा की सूखी पत्तियों के चूर्ण का नियमित सेवन करना स्वास्थ्यवर्धक होता है। मुनगा के फल और पत्तियों को सब्जी और दाल में डालकर बना सकते हैं। इसमें पोषक तत्व पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए यह सबसे सस्ता उपाय है। ज्यादा उम्र के लोगों को मुनगा अवश्य ही खाना चाहिए।मुनगा में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते है एवं यह शरीर को कई तरह के संक्रमण से सुरक्षित रखने में मददगार है। सर्दी-खांसी और बलगम से छुटकारा पाने के लिए इसका इस्तेमाल आयुर्वेदिक औषधि के रूप में होता है। इसमें मौजूद विटामिन-सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करने में मददगार है। मुनगा खून की बीमारी को दूर करने में भी मदद करता है। खून साफ होने से चेहरे में भी निखार आता है। इसका सूप पाचन तंत्र को भी मजबूत बनता है। इसमें मौजूद फाइबर्स कब्ज की समस्या दूर करते हैं। दमा की शिकायत में भी मुनगा का सूप फायदेमंद माना गया है। मुनगा का औषधि के रूप में प्रयोग किसी आयुर्वेद विशेषज्ञ के परामर्श और मार्गदर्शन में ही करना चाहिए।

Image
9 Views     24-05-2022
विकास प्रदर्शनी बनी ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों के आकर्षण का केंद्र

00 बलौदा बाजार-भाटापारा से आए ग्राम और नगर पंचायत के प्रतिनिधियों ने की सराहना रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन की फ्लैगशिप योजनाओं और कार्यक्रमो पर आधारित विकास प्रदर्शनी ग्रामीण क्षेत्र से आए जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है। इस प्रदर्शनी को अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है । राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज परिसर स्थित डीडीयू ऑडिटोरियम में फोटो प्रदर्शनी के चौथे दिन आज मंगलवार को बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के पंचायत प्रतिनिधियों, नगर पंचायत के पार्षदों और एल्डरमैन ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर इसकी सराहना की। राज्य सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं एवं कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। इन योजनाओं से आम लोगों के जीवन में काफी बदलाव आया है। विकास प्रदर्शनी में प्रदेश सरकार की इन योजनाओं को आकर्षक ढंग से प्रदर्शित किया गया है। प्रदेश के विभिन्न जिलों के जनप्रतिनिधि इस फोटो प्रदर्शनी का अवलोकन करने आ रहे हैं। इसी क्रम में आज बलौदा बाजार भाटापारा जिले के नगर पालिका परिषद भाटापारा के अध्यक्ष श्री त्रिलोक चंद सलूजा ने पार्षदों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। श्री सलूजा ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा बीते साढे तीन साल के दौरान ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्र के विकास के लिए कई कार्य किए गए हैं। मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना, मुख्यमंत्री मितान योजना, श्री धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना, दाई-दीदी क्लीनिक योजना सहित अनेक योजनाएं चलाई जा रही हैं। जनपद पंचायत अध्यक्ष भाटापारा श्रीमती सुमित्रा परमेश्वर वर्मा ने ग्रामीण अवस्था को मजबूती प्रदान करने सुराजी गांव योजना की सराहना की। उन्होंने कहा कि गोधन न्याय योजना से गौ-पालकों चरवाहों की स्थिति मजबूत हुई है। जनपद पंचायत उपाध्यक्ष सिमगा के श्री विवेक अग्रवाल ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन कर सराहना की।प्रदर्शनी देखने आए विकासखंड पलारी के ग्राम पंचायत कोनारी के सरपंच श्री विश्रम पटेल, ग्राम पंचायत छडिय़ा के सरपंच गजेंद्र साहू, विकासखंड बलौदा बाजार के ग्राम पंचायत तरसिव के सरपंच बंशीलाल चेलक, ग्राम पंचायत जुड़ा की सरपंच अनिता श्यामलाल घृतलहरे, ग्राम पंचायत मुण्डा के सरपंच सुमित्रा संतोष वर्मा, विकासखंड बिलाईगढ़, ग्राम पंचायत सोनाडुला सरपंच यशवंत साहू, ग्राम पंचायत खजरी सरपंच गुरुबारी बाई, ग्राम पंचायत बांसउरकुली सरपंच गणेश राम यादव, विकासखंड भाटापारा ग्राम पंचायत दतरेंगी उप सरपंच हिमित यदु, ग्राम पंचायत टोनाटारा सरपंच श्रीमती सत्या धु्रव, सरपंच परसवानी (अ) निर्मला बाई वर्मा, नगर पंचायत पलारी पार्षद ताजेंद्र, कन्नौजे, संतोष देवांगन, नगर पंचायत लावन पार्षद मनोज पाण्डेय, एल्डरमैन गोपीचंद साहू, नगर पंचायत बिलाईगढ़ पार्षद कन्हैया खूंटे, मनोज देवांगन, एल्डरमैन दयाशंकर देवांगन, भुनेश्वर ने भी उसकी सराहना की।

Page 1 of 1738 pages, Display 1-10 of 17375

POPULAR NEWS
Image
कुलसचिव गिरिशकांत वापस साइंस कालेज पहुंचे
40 Views     24-05-2022
Image
महंत नहीं करेंगे दावेदारी,सांसद पत्नी ने कहा
37 Views     24-05-2022
Image
कलेक्टर ने सुनी आम नागरिकों की समस्याएं, लोगों ने शिकायतों और समस्याओं से संबंधित दिए आवेदन
13 Views     24-05-2022
Image
जनचौपाल में प्राप्त आवेदनों को सर्वाेच्च प्राथमिकता के आधार पर निराकृत करने कलेक्टर के निर्देश
6 Views     24-05-2022
Image
कलेक्टर और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने वरिष्ठ अधिकारियों की ली बैठक
12 Views     24-05-2022
Image
सत्ता में रहते हुए ओबीसी वर्ग की उपेक्षा करने वाले भाजपाई घड़ियाली आंसू न बहायें - कांग्रेस
7 Views     24-05-2022
Connect Us
Director & Editor: Brajesh Choubey
Phone: 9425520331
Email: chhattisgarhnin2010@gmail.com

Address: GF-24 CNIN News Ground Floor Millenium Plaza Raipur CG.

Top Links
छत्तीसगढ़
देश - विदेश
राजनीति
मनोरंजन
धर्म - ज्योतिषी
© 2019 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Web Design Company in Raipur | Inclusion Web.