CNIN News Network

100 मीटर दौड़ के शहंशाह

19 Aug 2024   39 Views

100 मीटर दौड़ के शहंशाह

Share this post with:

0- संजय दुबे  

अगर आपसे पूछा जाए कि आप 100 मीटर की दूरी कितने कदमो औऱ कितने सेकंड में पार कर सकते हो ?आपको 100 मीटर की दूरी तय करके बताना होगा। आप जितने अधिकतम गति से चल सकते है उस हिसाब से लगभग 66 कदम चलने पड़ेंगे औऱ करीब 45 से 50 सेकंड का समय लगेगा।  यही 100 मीटर की दूरी जब ओलंपिक अथवा वर्ल्ड एथलेटिक्स चेम्पियनशिप में तय की जाती है तो बामुश्किल 9 से 10 सेकंड का समय लगता है।  पुरुषो ने पिछले118 साल में 12 सेकंड के समय को  घटाते घटाते 9.58 सेकंड पर ले आये है।

यूसेन बोल्ट(जमैका) के2008 ओलंपिक खेलों में बनाये गए विश्व रिकार्ड 9.63 सेकंड को  कौन धावक तोड़ पाता है। ये बात पेरिस ओलंपिक में भी उठी लेकिन 2024 के ओलंपिक खेलों के 100मीटर विजेता अमेरिका के नोआह लाइल्स 9.784सेकंड का समय लेकर गोल्ड मेडल भले जीत लिया  लेकिन यूसेन बोल्ट का रिकार्ड नहीं टूट पाया। ओलंपिक खेल हो या वर्ल्ड एथलेटिक्स चेम्पियनशिप स्पर्धा हो सबसे अधिक रोमांच 100 मीटर सबसे कम दूरी का दौड़ स्पर्धा का होता है। पलक झपकते ही इस बात का फैसला हो जाता है कि दुनियां के सबसे तेज़ धावक कौन है। 1896 से लेकर 1980 तक केवल ओलंपिक खेल हुआ करते थे इसलिए विश्व के सबसे तेज़ धावक का निर्णय ओलंपिक खेलों में ही हो जाता था। 1983 से  1991 तक पहले 4 साल औऱ फिर 1991 से 2 साल के अंतराल में होने वाले वर्ल्ड एथलेटिक्स स्पर्धा में भी सबसे तेज़ गति के धावक का फैसला होने लगा।

कार्ल लुइस 1984 औऱ 1988 के ओलंपिक विजेता  विजेता रहे। कार्ल लुइ के बाद मॉरिस ग्रीन 2000 ओलंपिक खेलों में  100 मीटर दौड़ के विजेता थे। यूसेन बोल्ट ने 9.58 सेकंड का रिकार्ड बनाया जो पिछले  सालों से नही टूटा है। यूसेन बोल्ट 3 बार2008 ,2012 औऱ 2016के ओलंपिक विजेता रहे। 128 साल के ओलंपिक खेलों में कोई भी धावक 100 मीटर दौर 3 बार नही जीता है। पेरिस ओलिंपिक खेलो में 100मीटर दौड़ प्रतियोगिता में अमेरिका के नोआह लाइल्स और जमैका के किशन थॉमसन के बीच गोल्ड मेडल के लिए पल पल का हिसाब हुआ। दोनों खिलाड़ी 9.79सेकंड का समय लिए थे। फोटो फिनिश के आधार पर विजेता का निर्धारण हुआ और नोआह लाइल्स ने ,0004सेकंड के अंतर से गोल्ड मेडल जीता।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web