Share this post with:
0-एकमात्र मानेसर में निर्दलीय डॉ. इंद्रजीत यादव ने जीत दर्ज करायी
चंडीगढ़। हरियाणा के 10 शहरों में हुए नगर निगम चुनावों के लिए बुधवार को मतगणना हुई। 10 में से 9 शहरों में भाजपा के मेयर चुने गए हैं, जबकि कांग्रेस खाता खोलने में नाकाम रही। एक सीट पर निर्दलीय की जीत हुई है।हरियाणा के इन स्थानीय निकाय चुनाव में भी कांग्रेस शुरू से कमजोर नजर आई। वहीं भाजपा ने केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को गिनाया, साथ ही हर शहर की प्रमुख बातों को मुद्दा बनाया। इस जीत पर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल बडौली ने कहा कि हरियाणा की जनता ने एक बार फिर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पर विश्वास जताया है। हरियाणा में अब ट्रिपल इंजन की सरकार बन गई है। अब विकास भी ट्रिपल होगा। कांग्रेस की बुरी हार से पता चलता है कि यह पार्टी अब अपने खात्मे की ओर अग्रसर है। 0--किस शहर में कौन बना मेयर, देखिए सूची--00 पानीपत-कोमल सैनी गुरुग्राम-राजरानी मल्होत्रा रोहतक-रामअवतार वाल्मीकि हिसार-प्रवीण पोपली करनाल-रेणु बाला गुप्ता अंबाला-शैलजा सचदेवा सोनीपत-राजीव जैन फरीदाबाद-प्रवीन जोशी यमुनानगर-सुमन बहमनी मानेसर-डॉ. इंद्रजीत यादव (निर्दलीय)
Share this post with: