CNIN News Network

स्वाइन फ्लू से 59 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत

04 Sep 2024   25 Views

स्वाइन फ्लू से 59 वर्षीय बुजुर्ग की हुई मौत

Share this post with:

महासमुंद। जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 7 पॉजिटिव मरीज मिले हैं जिनमें 4 मरीज स्वस्थ चुके है और एक मरीज होम आइसुलेशन में है। वहीं एक 59 वर्षीय मरीज की इलाज के दौरान राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में मौत हो गई है। जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर ने इसकी पुष्टि की है और उन्होंने जिले में स्वास्थ्य विभाग अलर्ट करते हुए लोगों से सावधानियां बरतने की अपील की है। 
जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ छत्रपाल चंद्राकर ने बताया कि कल सुबह रायपुर के निजी अस्पताल में बसना के 59 वर्षीय एक व्यक्ति की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई है। वहीं जिले में स्वाइन फ्लू के 7 मरीज पाए गए है जिनमें से 4 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं वहीं महासमुंद के 01 मरीज का होम आइसुलेशन में इलाज जारी है। बसना के 01 और मरीज का रायपुर के निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। पॉजिटिव मरीजों का कांटेक्ट ट्रेसिंग किया गया है। हालांकि राहत की बात यह है कि जो व्यक्ति स्वाइन फ्लू पॉजीटिव पाए गए हैं उनके कांटेक्ट में आने वाले अन्य कोई भी व्यक्ति, स्वाइन फ्लू के लक्षण में नहीं है। 
उन्होंने बताया कि कोरोना की तरह स्वाइन फ्लू के भी लक्षण सर्दी, खांसी, बुखार और बदन दर्द जैसे संकेत है। स्वाइन फ्लू का इलाज संभव है, समय रहते टेस्ट के साथ डॉक्टरी परामर्श लेते हुए दवा लिया जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग जिले में स्वाइन फ्लू को लेकर अलर्ट मोड पर है। हर ब्लॉक में ऐसे लक्षण पाए जाने पर तत्काल टेस्ट कराया जा रहा है। महासमुंद मेडिकल कॉलेज में स्पेशल वार्ड के साथ आईसीयू सेंटर भी बनाया गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web