Share this post with:
नई दिल्ली। दिल्ली शराब नीति कांड में आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई। इस तरह करीब 6 माह बाद संजय सिंह के तिहाड़ जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो गया है।
प्रवर्तन निदेशालय ने अक्टूबर 2023 में संजय सिंह को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को हुई सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट ने ईडी से पूछा कि क्या उन्हें संजय सिंह से और पूछताछ करने की जरूरत है। इस पर ईडी ने इनकार किया तो सर्वोच्च अदालत ने जमानत दे दी।
आदेश जारी होने के बाद आज शाम या कल तक संजय सिंह की रिहाई हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट का यह फैसला ऐसा समय आया है जब आम आदमी पार्टी के सबसे बड़े नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी तिहाड़ जेल भेज दिया गया है।
Share this post with: