Share this post with:
नई दिल्ली। कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर आईपीएल के सबसे महंगे क्रिकेटर बन गए हैं। पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। पहली दो नीलामियां तेज गेंदबाजों के लिए लगीं। अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा। श्रेयस अय्यर ऑक्शन में पहली बार किसी डिफेंडिंग चैंपियन कप्तान पर बोली लगेगी। श्रेयस ने पिछले सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स को चैंपियन बनाया था। घरेलू और इंटरनेशनल क्रिकेट के 574 प्लेयर्स पर आईपीएल की 10 फ्रेंचाइजी टीमें बोली लगा रही हैं। टीमों के पास कुल 204 प्लेयर्स के लिए जगह खाली हैं।
Share this post with: