Share this post with:
नई दिल्ली। भारतीय ओपनर शिखर धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर वीडियो पोस्ट कर फैंस को जानकारी दी। इसमें उन्होंने बताया कि वे अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास ले रहे हैं। वीडियो में धवन ने बचपन के कोच को भी याद किया, साथ ही उन्होंने बीसीसीआई और अपने फैंस को धन्यवाद दिया।
वीडियो में क्या कहा
एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए वीडियो में शिखर धवन ने कहा कि “मैं घरेलू और अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट ले रहा हूं।" उन्होंने आगे कहा, “जब मैं अपनी क्रिकेट जर्नी को अलविदा कह रहा हूं, तो मेरे दिल में एक सुकून है कि मैं अपने देश के लिए बहुत खेला और मैं बहुत शुक्रगुजार हूं, बीसीसीआई और डीडीसीए का जिन्होंने मुझे मौका दिया और मेरे सारे फैंस का जिन्होंने मुझे इतना प्यार दिया।”
https://x.com/SDhawan25/status/1827164438673096764
बचपन के कोच को किया याद
शिखर धवन ने कहा कि “मेरी हमेशा से एक की मंजिल थी, इंडिया के लिए खेलना और वो हुआ भी, जिसके लिए मैं कई लोगों का शुक्रगुजार हूं। सबसे पहले मेरी फैमिली, मेरे बचपन के कोच तारक सिन्हा जी, मदन शर्मा जी, जिनके अंडर मैंने क्रिकेट सीखी, फिर मेरी टीम जिसके साथ साथ में सालो खेला।”
10 हजार से अधिक रन बनाए
शिखर धवन ने साल 2010 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था। उन्होंने अपना पहला मुकाबला विशाखापत्तनम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। धवन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार से अधिक रन बनाए हैं, जिसमें 24 शतक और 44 अर्धशतक शामिल हैं। धवन ने 2010 से 2022 तक 34 टेस्ट, 167 वनडे और 68 टी 20 मैच खेले हैं।
बांग्लादेश के खिलाफखेला आखिरी मुकाबला
शिखर धवन ने अपना अंतिम मुकाबला दिसंबर 2022 में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। वे 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाली भारतीय टीम का भी हिस्सा रहे हैं।
Share this post with: