CNIN News Network

शत्रुहन पटेल के परिवार ने पीएम आवास से बनाया अपना सपनों का आशियाना

29 Nov 2024   9 Views

शत्रुहन पटेल के परिवार ने पीएम आवास से बनाया अपना सपनों का आशियाना

Share this post with:


00 कच्चे मकान से पक्का मकान बनने पर खुशी का नहीं रहा ठिकाना
जांजगीर-चांपा। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई) ने जिले के परिवारों के लिए स्वयं का आशियाना पाने का सपना साकार किया है। यह योजना विशेष रूप से ऐसे परिवारों को ध्यान में रखकर बनाई गई है, जिनके पास अपने पक्का घर का सपना पूरा करने के लिए पर्याप्त आर्थिक संसाधन नहीं होते। ऐसे ही है शत्रुहन पटेल जिनका पक्का आशियाना बनाने का सपना योजना ने पूरा किया और इस योजना से अपना पक्का मकान पाकर शत्रुहन अपने परिवार के साथ उस आशियाने में रहना शुरू कर दिया।
जनपद पंचायत बम्हनीडीह के ग्राम पंचायत पोडीशंकर में रहने वाले शत्रुहन पटेल पिता कमल प्रसाद पटेल अपने परिवार के साथ पहले कच्चे मकान में रहते थे। बरसात के मौसम में जहां उन्हें अपने कच्चे मकान में पानी भर जाने का डर रहता था, तो वहीं ठंड के मौसम में कच्चे मकान में आने वाली सर्द हवाओं से कंपकपी बनी रहती थी। ऐसे ठंड, गर्मी एवं बारिश मौसम में उनके परिवार को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। ऐसे में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उन्हें पक्का मकान बनाने की आश जाग्रत हुई और उनके आवास की जब योजना से मंजूरी मिली तो उन्होंने बिना देर किया ही अपना आवास का निर्माण कार्य शुरू कराया और धीरे-धीरे उनके सपनों का आशियाना बनकर तैयार हो गया। आज, उनका परिवार सुरक्षित और आरामदायक घर में रह रहा है। शत्रुहन कहते हैं कि यह योजना हमारे लिए एक वरदान साबित हुई है। अब हमें अपने बच्चों के भविष्य की चिंता नहीं है। शत्रुहन अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ आराम से निवास कर रहे हैं उनका कहना था कि यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर आय वर्ग के परिवारों को आश्रय प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन जीने का मौका भी दे रही है। यह योजना सबके लिए घर के सपने को साकार करने में मील का पत्थर साबित हो रही है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web