Share this post with:
रायपुर। लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा रायपुर छत्तीसगढ के तत्वावधान में होली मिलन समारोह का आयोजन कुम्हारी स्थित लोधेश्वरधाम में 16 मार्च को प्रात: 11 बजे से 3 बजे तक होगा। पर्यावरण संरक्षण एवं जल बचाने के संकल्प को लेकर मात्र फूलो की होली खेली जायेगी।
16 मार्च का आयोजित होली मिलन समारोह में दुर्गेशवर मानस मंडली दुर्ग के द्वारा अमृतवाणी भजन एवम फाग गीत प्रस्तुत की जायेगी। हाल ही में दुर्ग नगर निगम से पार्षद चुनी गई, श्रीमती सावित्री दमाहे एवं उल्लेखनीय कार्य करने वाले बुजुर्गो का सम्मान भी किया जायेगा। एक चूटकी गुलाल एवं अबीर लेकर अवश्य पधारे। उल्लेखनीय है कि लोधेश्वरधाम रायपुर छत्तीसगढ में भव्य लोधेश्वर भगवान मंदिर, बडा पार्किंग, 3 मंजिला भवन, जिसमे बडा हाल, विवाह समारोह हेतु लान, आधुनिक डिजाइनिंग कमरे, स्वीमिंग पुल, लिफ्ट, कार्पोरेट आफिस के अलावा अमर शहीद वीरांगना अवंतीबाई लोधी की प्रतिमा, स्वामी ब्रम्हानंद लोधी की आदमकद प्रतिमा स्थापित किया जाना है। इसके साथ - साथ लोधेश्वरधाम में आवागमन, सुव्यवस्थित बसावट, साधन सुविधा मुहैया कराए जाने के लिए भी विचार विमर्श कर, लोधेश्वर धाम निर्माण समिति का गठन किया जाना है।
Share this post with: