CNIN News Network

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने स्वास्थ्य केन्द्र-कोयलीबेडा के शाराबी डॉक्टर की सेवा समाप्त की

01 Aug 2024   513 Views

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संचालक ने स्वास्थ्य केन्द्र-कोयलीबेडा के शाराबी डॉक्टर की सेवा समाप्त की

Share this post with:


कांकेर। जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र-कोयलीबेडा के अस्पताल के बाहर 29 जुलाई 2024 की रात्रि में डॉ. शीतल दुग्गा, चिकित्सा अधिकारी, (संविद) द्वारा सड़क में शराब का सेवन करते एवं ग्रामीणजनों के साथ गाली-गलौच एवं दुर्व्यवहार करते दिखाई दिया, जिसका सोशल मीडिया में वीडियो वायरल होने के बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, कांकेर द्वारा 30 जुलाई 2024 को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोयलीबेडा का निरीक्षण किया गया। 
निरीक्षण के दौरान डॉ. शीतल दुग्गा द्वारा विगत रात्रि को वायरल वीडियों के संबंध में डयूटी के समय शराब का सेवन तथा ग्रामीणजनों के साथ दुर्व्यवहार स्वीकार किया गया, साथ ही स्वास्थ्य केन्द्र के अन्य स्टॉफ द्वारा अवगत कराया गया कि डॉ. शीतल दुग्गा आये दिन शराब के नशे में रहते हैं। इस संबंध में खण्ड चिकित्सा अधिकारी, विकासखण्ड कोयलीबेड़ा द्वारा प्रतिवेदन प्रेषित किया गया। पूर्व में भी डॉ. शीतल दुग्गा के इस प्रकार के कृत्य के लिए लगातार शिकायत प्राप्त होने पर आपको चेतावनी दिया गया है। परन्तु डॉ. शीतल दुग्गा के व्यवहार एवं कार्यशैली में आज तक किसी भी प्रकार का सुधार दृष्टिगोचर नहीं होने के कारण मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-कांकेर द्वारा आपको सेवा से पृथक किये जाने की अनुशंसा कार्यालय को प्राप्त हुआ है। डॉ. शीतल दुग्गा यह कृत्य आपके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही को प्रदर्शित करता है जो कि कदाचरण की श्रेणी में आता है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिला-कांकेर से सेवा समाप्ति हेतु प्राप्त अनुशंसा एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन छत्तीसगढ़ अंतर्गत मानव संसाधन नीति 2018 की कडिका 33.5 एवं 34.3 अनुसार डॉ. शीतल दुग्गा की सेवा तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दिया गया है।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web