CNIN News Network

राज्य स्थापना दिवस के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

30 Oct 2024   300 Views

राज्य स्थापना दिवस के लिए मुख्य अतिथियों की सूची जारी

Share this post with:


00 मुख्यमंत्री साय रायपुर में मुख्य अतिथि के रूप में होंगे शामिल
रायपुर। राज्य स्थापना दिवस, 2024 के अवसर पर 05 नवम्बर को जिला मुख्यालयों में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छत्तीसगढ़ के प्रत्येक जिले में मुख्य अतिथिगण शामिल होंगे। इस क्रम में रायपुर जिले में होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय उपस्थित रहेंगे। मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में केंद्रीय राज्य मंत्री श्री तोखन साहू, बिलासपुर में उप मुख्यमंत्री श्री अरूण साव, बस्तर में उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, राजनांदगांव से विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, सरगुजा में मंत्री श्री रामविचार नेताम, महासमुंद में मंत्री श्री दयालदास बघेल, दुर्ग में मंत्री श्री केदार कश्यप, कोरबा में मंत्री श्री लखन लाल देवांगन, बलौदाबाजार-भाटापारा में मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 
इसी प्रकार जांजगीर-चांपा जिले के कार्यक्रम में मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी, बलरामपुर-रामानुजगंज में मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में मंत्री श्री टंकराम राम वर्मा, गरियाबंद में सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, बालोद में सांसद श्री विजय बघेल, खैरागढ़-गंडई-छुईखदान में सांसद श्री संतोष पाण्डेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। 
जशपुर जिले के कार्यक्रम में सांसद श्री चिंतामणी महाराज, बेमेतरा में सांसद श्रीमती रूप कुमारी चौधरी, रायगढ़ में सांसद श्री राधेश्याम राठिया, सक्ति में सांसद श्रीमती कमलेश जांगड़े, दंतेवाड़ा में सांसद श्री महेश कश्यप, कांकेर में सांसद श्री भोजराज नाग, नारायणपुर में सांसद श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह, मुंगली में विधायक श्री पुन्नु लाल मोहले, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में विधायक श्री धरमलाल कौशिक उपस्थित रहेंगे। 
इसी प्रकार कबीरधाम में विधायक श्री अमर अग्रवाल, धमतरी में विधायक श्री अजय चन्द्राकर, कोरिया में विधायक श्रीमती रेणुका सिंह, सूरजपुर में विधायक श्री भैया लाल राजवाड़े, कोण्डागांव में विधायक सुश्री लता उसेंडी, बीजापुर में विधायक श्री विक्रम उसेंडी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी में विधायक श्री राजेश मूणत तथा सुकमा जिले में विधायक श्री किरण देव राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्र में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web