Share this post with:
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के गेंदबाज युजवेंद्र चहल और धनाश्री वर्मा का तलाक हो गया है। दोनों 18 महीने से एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। गुरुवार, 20 फरवरी को बांद्रा फैमिली कोर्ट में आखिरी सुनवाई हुई, जिसके दौरान धनाश्री और युजवेंद्र मौजूद थे। कानूनी कार्यवाही पूरी होने के बाद कपल ने ऑफिशियली अलग होने का फैसला किया। इसी बीच ऐसी खबरें आई कि चहल को तलाक के बाद धनाश्री को 60 करोड़ रुपये की एलिमनी देनी पड़ी है। हालांकि, सच कुछ और ही है।
दरअसल, धनश्री वर्मा की वकील अदिति मोहनी ने 60 करोड़ की एलिमनी की खबरों को झूठा बताया है। वकील ने कहा कि ये आंकड़ें निराधार हैं। मीडिया को इस बारे में रिपोर्ट करने से पहले फैक्ट चेक कर लेना चाहिए।
धनाश्री की वकील ने आगे कहा कि, ये मामला फिलहाल कोर्ट में है। रिपोर्ट करने से पहले मीडिया को एक बार चेक कर लेना चाहिए क्योंकि बहुत सी भ्रामक बातें फैलाई जा रही हैं। मालूम हो कि 60 करोड़ की एलिमनी की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग भड़क गए थे और वो भी धनाश्री वर्मा को बुरी तरह ट्रोल कर रहे थे। कुछ ने तो धनाश्री वर्मा को मौकापरस्त और गोल्ड डिगर तक कह डाला।
जबकि धनाश्री के एक परिवार के सदस्य ने नाम ना बताए जाने की शर्त पर कहा कि, एलिमनी को लेकर जो झूठी खबरें फैलाई जा रही हैं, हम उनसे बहुत दुखी हैं। मैं एक बात क्लियर कर देना चाहता हूं, न तो इतनी रकम कभी मांगी गई, ना डिमांड की गई और ना ही ऑफर की गई है। ये अफवाहें हैं जिनमें कोई सच्चाई नहीं है।
बिना सच जाने ऐसी जानकारी को पब्लिश करना एक गैर-जिम्मेदाराना काम है। इससे न सिर्फ दोनों पार्टियों, बल्कि उनके परिवार के लोगों को भी बेवजह इसमें घसीटा जा रहा है। ये केवल नुकसान पहुंचाता है और हम मीडिया से गलत सूचना फैलाने से पहले संयम बरतने और तथ्यों की जांच करने का आग्रह करते हैं।
Share this post with: