CNIN News Network

यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है-विनेश

18 Aug 2024   75 Views

यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है-विनेश

Share this post with:

 

00 चैंपियन की तरह हुए स्वागत से हुई भावुक,रो पड़ी

नई दिल्ली। पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंचकर, खेल से पहले अयोग्य करार दी गई विनेश फोगाट कल भारत लौटी। यहां उनका दिल्ली एयरपोर्ट में भव्य स्वागत किया गया। वहीं एयरपोर्ट से बाहर निकली तो उनकी आंखों से आंसू बह रहे थे। एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही विनेश अपनी मां से लिपटकर रोने लगी। ओलंपिक मेडल विजेता पहलवान साक्षी मलिक और बजरंग पूनिया भी उनके स्वागत के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे। वहीं विनेश के स्वागत में उनके गांव बलाली में भी उनका फूल-माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया। बता दें कि, विनेश फोगाट ने गोल्ड मेडल को लेकर बात की। विनेश ने कहा कि,  मुझे जो प्यार और इज्जत मिली है वो 1000 गोल्ड मेडल से ज़्यादा है। यह ओलंपिक पदक एक गहरा घाव बन गया है। इसे भरने में समय लगेगा लेकिन मैं अपने देश के लोगों को धन्यवाद देना चाहती हूं। मैं अभी कुछ नहीं कह सकती कि मैंने (कुश्ती) छोड़ दी है या जारी रखूंगी। हमारी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। मैं अभी इसका (लड़ाई का) एक हिस्सा पार करके आई हूं। यह एक लंबी लड़ाई है, हम पिछले एक साल से इसे लड़ रहे हैं और यह जारी रहेगी। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web