CNIN News Network

यंग सीनियर्स ग्रुप पुणे के साइकिल चालकों का रायपुर में सम्मान

29 Nov 2024   156 Views

यंग सीनियर्स ग्रुप पुणे के साइकिल चालकों का रायपुर में सम्मान

Share this post with:

 

रायपुर। वरिष्ठ साइकिल चालक भारत भर में 3,444 किलोमीटर के महत्वाकांक्षी अभियान * स्वस्थ रहें, मस्त रहें, उम्र कोई मायने नहीं रखती*  पर निकले हैं।  दिल्ली - कोलकाता - रायपुर - पुणे - सहित आठ राज्यों  के माध्यम से एक सेल्फ सपोर्ट सायकल यात्रा की जा रही है। विगत वर्षों में इन यात्रियों ने कोलकाता से कन्याकुमारी (3000) तक उनके सफल सेल्फ सपोर्ट साइकिलिंग यात्रा के साहसिक कार्य के उपरान्त पश्चिम से पूर्व (3870 किमी) और कश्मीर से कन्याकुमारी (3930 किमी), यंग सीनियर्स ग्रुप पुणे एक और महत्वाकांक्षी योजना के अंतर्गत दिल्ली से कोलकाता, रायपुर और आगे पुणे तक 3,444 किलोमीटर का सेल्फ सपोर्ट सायकल यात्रा पर निकले।

यह अभियान 8 नवंबर, 2024 को इंडिया गेट, दिल्ली से शुरू हुआ था। टीम में 53 से 79 वर्ष की उम्र के छह अत्यधिक अनुभवी लंबी दूरी के साइकिल चालक शामिल हैं। इस सायकल यात्री के गु्रप में गौतम भिंगानिया -उम्र 79, मुकुंद चिपलूनकर-उम्र 71, संजय कट्टी-उम्र 67, शंकर केंगर-उम्र 65, कर्नल राजेश दत्ता-उम्र 65, मोनिश चक्रवर्ती-उम्र 53 आठ राज्यों के माध्यम से एक महाकाव्य मार्ग, दिल्ली से शुरू होकर, ये सायकल यात्री मथुरा, आगरा, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, बोधगया, दुर्गापुर, कोलकाता, संबलपुर,  सरायपाली होते हुए 28 नवंबर को रायपुर पहुंचे। भिलाई, नागपुर, संभाजीनगर और अंत में पुणे के ऐतिहासिक शनिवार वाडा में समापन होगा।

टीम के सदस्य संजय कट्टी ने बताया, हमारी पिछली यात्राओं ने हमें इस बड़ी चुनौती के लिए तैयार किया है, लेकिन हर सवारी अपना नया उत्साह लेकर आती है, हमारी उम्र में, यह सीमाओं को आगे बढ़ाने, सक्रिय रहने और दूसरों को स्वस्थ, अधिक साहसी जीवन जीने के लिए प्रेरित करने के बारे में है।

यंग सीनियर्स ग्रुप पुणे के सायकल सवारों का रायपुर पहुंचने पर शहर के टूर द रायपुर सायकल क्लब के सदस्य सुरेश दुआ, इन्द्रसेन अग्रवाल, पुरूषोत्तम गुप्ता,  डॉ मनोज कुशवाहा, डल्लू जैन, बलबिन्दर सिंग, सी 3 सायकल क्लब के भार्गव अयंग्गार, नवीन रिचारिया, ललित साहू, चिराग जैन, के साथ साथ यूथ हॉस्टल के विमल श्रीवास, इन्द्रसेन अग्रवाल एवं  महेन्द्र पंसारी सहित अनेक अनेक राईडर ने इन राईडर्स का स्वागत किया। सभी ने पुष्प माला पहनाकर एवं छत्तीसगढ़ी मिठाई पिढिया खिलाकर उनका स्वागत किया।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web