Share this post with:
सुकमा। तेलंगाना राज्य के सीमावर्ती इलाके ग्राम पेसेलपाड़-दोरामंगू के मध्य जंगल पहाड़ी में डीआरजी, बस्तर फाईटर्स, कोबरा एवं नक्सलियों के बीच 1 अप्रेल को सुबह 7 बजे हुई मुठभेड़ में 1 पुरूष नक्सली का शव के साथ 1 नग बीजीएल रायफल, 1 नग पिट्ठू, 1 नग स्केनर सेट, 4 नग बीजीएल सेल, 3 नग बीजीएल कॉट्रिज, 12 नग इलेक्ट्रिक डेटोनेटर, 2 गुच्छी बिजली वायर, बैटरी चार्जर, 1 नग पानी बॉटल वाला पिटठू, 1 नग हांसिया, 7 नग फटाका एवं दैनिक उपयोगी सामग्री बरामद किया गया। मुठभेड़ में मारे गए नक्सली की शिनाख्तगी दिरदो हिड़मा पिता दिरदो मुका उम्र लगभग 25 वर्ष साकिन पेसलपाड़ थाना किस्टाराम, नक्सल संगठन में टेटेमडग़ू आरपीसी मिलिशिया कमाण्डर के रूप में किया गया है। उक्त मुठभेड़ में मारा गया नक्सली छत्तीसगढ़-तेलंगाना के सीमावर्ती क्षेत्र में घटित विभिन्न नक्सली वारदातोंं में शामिल रहा है।
Share this post with: