Share this post with:
** संजय दुबे
क्या खेल की दुनियां में महिला सशक्त है?इसका उत्तर है - हां, कई बार तो इस बात को अनेक महिलाओं ने सिद्ध किया है।खेल प्रेमी अक्सर भारत के पूर्व कप्तान कपिल देव के 175 रन नाबाद की पारी को आज भी याद रखे है लेकिन भारत की ही वर्तमान महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी प्रमाणित किया था कि महिलाएं पीछे नहीं है। संयोग ये है कि विश्व महिला दिवस और हरमनप्रीत कौर का जन्म दिन 8 मार्च को पड़ता है, आज हरमनप्रीत कौर की नाबाद 171 रन की पारी को याद कर लेते है।
20 मार्च 1983 को एक दिवसीय क्रिकेट में भारत के एक बल्लेबाज ने विश्व क्रिकेट में तहलका मचा दिया था। इस बल्लेबाज का नाम कपिलदेव निखंज है।इकतालीस साल बीत जाने के बाद भी इस बल्लेबाज के जिम्बाब्वे के खिलाफ 175नाबाद रन की पारी को दुनियां भर में याद रखा गया है। कपिलदेव ने 138बाल में जिम्बाब्वे के विरुद्ध 16चौके और 4छक्के की मदद से ये तूफानी पारी खेली थी। कपिल देव ने ये प्रदर्शन इंग्लैंड में हुए एकदिवसीय विश्वकप क्रिकेट स्पर्धा में किया था।
20जुलाई 2017को एक बार फिर इंग्लैंड में एक भारतीय बल्लेबाज का बल्ला चला ।इस बार ये प्रदर्शन पुरुष बल्लेबाज का न होकर एक महिला बल्लेबाज का था। इस धाकड़ महिला क्रिकेटर का नाम हरमनप्रीत कौर भुल्लर है।वर्तमान में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान है। महिलाओं के एक दिवसीय विश्वकप क्रिकेट स्पर्धा में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हरमनप्रीत कौर का बल्ला रन उगलना शुरू किया तो मैदान के हर कोने पर चौके छक्के लग रहे थे। हरमनप्रीत कौर में कपिलदेव के 175नाबाद रन से चार रन कम171नाबाद रन बनाए । कपिलदेव के 138बाल की तुलना में 23बाल कम खेल कर 115बाल में 171नाबाद रन बनाए।हरमनप्रीत कौर ने कपिलदेव के द्वारा लगाए गए 16चौके और 4छक्के की तुलना में 4 चौके और 2छक्के याने 20चौके और 6छक्के लगाए।
हरमनप्रीत कौर पिछले पंद्रह साल से महिला क्रिकेट टीम की नियमित सदस्य रही है। बीस साल की उम्र से हरमनप्रीत कौर एक शानदार ऑलराउंडर के रूप में देश सेवा कर रही है।6टेस्ट,141वनडे और178 टी ट्वेंटी मैच खेल चुकी है। भारत की तरफ से टी ट्वेंटी मैच में पहला शतक लगाने का रिकॉर्ड हरमनप्रीत कौर के पास है। केवल देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में होने वाले सीमित ओवर के क्रिकेट में उनकी मांग है। इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के क्लब क्रिकेट टीम में उन्हें प्रमुख स्थान मिलता है। भारत के डब्ल्यू पी एल में मुंबई इंडियन टीम की कप्तान है।
भारत को राष्ट्रमंडल खेल2022में विजेता टीम की हरमनप्रीत कौर कप्तान रही है।इसके अलावा उनके नेतृत्व में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने कई उपलब्धि हासिल की है।
महिला दिवस के साथ साथ हरमनप्रीत कौर का विशेष संयोग है।8मार्च महिला दिवस के दिन हरमनप्रीत कौर का जन्मदिन है। महिला सशक्तिकरण के लिए हरमनप्रीत कौर का बहुआयामी प्रदर्शन मायने रखता है।
Share this post with: