Share this post with:
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक शनिवार को हुई, जिसमें महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये देने वाली महिला समृद्धि योजना का शुभारंभ किया गया। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा की ओर से आयोजित महिला दिवस कार्यक्रम में इसकी घोषणा की गई।इसके बाद इस योजना का लाभ उठाने के लिए महिलाओं का पंजीकरण शुरू किया जाएगा। महिलाओं के हित में अन्य घोषणाएं भी की गईं।भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने शनिवार को जेएलएन स्टेडियम में दिल्ली की महिलाओं को दी जाने वाली 2500 रुपये की पहली किस्त का शुभारंभ किया। जेपी नड्डा ने कहा कि दिल्ली सरकार की कैबिनेट बैठक में महिला समृद्धि योजना के लिए पांच हजार एक सौ करोड़ रुपये मंजूर किए गए हैं।केंद्रीय मंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री जी ने महिला समृद्धि योजना लाने का वादा किया था। संकल्प पत्र में भी इसका वादा किया गया था। रेखा गुप्ता की सरकार की कैबिनेट ने इसके लिए पांच हजार एक सौ करोड़ रुपए आवंटित किए। महिला सशक्तिकरण का काम शुरू हो गया है। रेखा गुप्ता ने कहा कि महिला समृद्धि योजना के लिए 5100 करोड़ रुपये के बजट का प्रावधान। मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में रूपरेखा तैयार करने के लिए समिति गठित, जिसमें आशीष सूद, प्रवेश वर्मा, कपिल मिश्रा शामिल हैं। हालांकि, दिल्ली सरकार की दूसरी कैबिनेट बैठक में महिलाओं को 2500 रुपये प्रति माह महिला समृद्धि योजना के तहत दिए जाने को मंजूरी प्रदान की गई।
Share this post with: