Share this post with:
गोदिंया। महाराष्ट्र के गोदिंया में शुक्रवार दोपहर बस हादसे में 12 यात्रियों की मौत हो गई। 18 से ज्यादा यात्री घायल हैं। इनमें 10 की हालत गंभीर बताई गई है। दरअसल, महाराष्ट्र राज्य परिवहन महामंडल की शिवशाही बस (एमएच 09 ईएम 1273) भंडारा से गोदिंया आ रही थी। हादसा बाइक सवार को बचाने के दौरान बस रेलिंग से टकराकर पलटने के कारण हुई है। बस में उस वक्त 30 से ज्यादा यात्री सवार थे।
Share this post with: