Share this post with:
रायपुर। महापौर एजाज ढेबर का बयान कि पीएम मोदी भी आ जाएं तो रायपुर नगर निगम की समस्या को खत्म नहीं कर सकते,भाजपा पार्षदों ने आड़े हाथों लेते हुए कहा है कि जब काम नहीं कर सकते हैं तो कुर्सी छोड़े -इस्तीफा दें। एक नगर निगम के काम के लिए पीएम को जोड़ रहे हैं। निगम मुख्यालय के बाहर पार्षद अमर बंसल,मनोज वर्मा,दीपक जायसवाल के नेतृत्व में पार्षदों ने इस्तीफे की मांग को लेकर आज जमकर प्रदर्शन किया। जबकि कांग्रेस पार्षद इसे सामान्य चर्चा में उदाहरण के रूप में प्रस्तुत कही गई बात कह रहे हैं। उधर मामले को लेकर नगरीय निकाय मंत्री व राज्य के उपमुख्यमंत्री अरूण साव ने भी महापौर के बयान को बचकाना बताते हुए कहा है कि एक चुने हुए जनप्रतिनिधि को इस प्रकार गैर जिम्मेदाराना बयान देना शोभा नहीं देता है। यदि काम की जिम्मेदारी नहीं निभा सकते हैं तो इस्तीफा दे देना चाहिए।
Share this post with: