Share this post with:
नई दिल्ली। विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को मिमी और लुका छुपी जैसी फिल्मों के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है। जो इस वक्त बॉक्स ऑफिस में तहलका मचा रही है। फिल्म ने अपने पहले दो दिनों में 72.40 करोड़ का कलेक्शन किया था। वहीं फिल्म ने अब तक 225.28 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इस फिल्म में विक्की कौशल के अभिनय को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। बता दें कि, -छावा-की कहानी छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र, छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है। फिल्म में उनके संघर्षों, वीरता और बलिदान को दर्शाया गया है। विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है, जबकि अक्षय खन्ना और रश्मिका मंदाना ने भी अपने-अपने किरदारों में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। आशुतोष राणा, दिव्या दत्ता और विनीत कुमार सिंह ने सहायक भूमिकाओं में कहानी को मजबूती प्रदान की है।
Share this post with: