Share this post with:
कोंडागांव। माकड़ी एवं गांव उड़ीदबेड़ा भट्टीपारा एवं मांझीपारा में बच्चों से स्कूल के समय पर पढ़ाई की जगह मजदूरी करवाने के मामले पर शिक्षक सुखमन मरकाम को जिला शिक्षा अधिकारी आदित्य चांडक ने निलंबित कर दिया गया है। वहीं उड़ीदगांव मांझी एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल माकड़ी स्कूल बंद पाए जाने पर उड़ीदगांव मांझी पारा प्रधान पाठक कृष्णा लाल पांडे एवं इंग्लिश मीडियम स्कूल जेपीएमएस की शिक्षिका विजया बाजपेयी, एलबी रत्ना दास, एलबी अनामिका बघेल का एक दिन के वेतन रोकने की कार्यवाही की गई है।
Share this post with: