Share this post with:
मुंबई - कार्तिक आर्यन की स्टारर फिल्म * भूल भुलैया 3 * बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही है। फिल्म ने रिलीज के 10 दिनों में ही 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। यह फिल्म भूल भुलैया फ्रेंचाइज़ी की पहली फिल्म है जिसने इस आंकड़े को छुआ है। कार्तिक आर्यन और निर्देशक अनीस बज्मी के करियर में भी यह पहली फिल्म है जिसने 200 करोड़ का कलेक्शन किया है। बल्कि 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म के दूसरे हफ्ते का वीकेंड, खासकर शनिवार और रविवार का कलेक्शन, इस बात का संकेत दे रहा है कि 'भूल भुलैया 3' आराम से 250 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है। दूसरे हफ्ते के शुक्रवार को फिल्म ने 12.40 करोड़, शनिवार को 17.40 करोड़ और रविवार को 18.10 करोड़ की कमाई की, जिससे अब तक की कुल कमाई 216.76 करोड़ हो चुकी है।
Share this post with: