CNIN News Network

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

29 Nov 2024   82 Views

पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को विभिन्न मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Share this post with:

 

0-रेलवे स्टेशनों के विस्तार, स्टॉपेज, निर्माण एवं नई ट्रेनों को शुरू कराने रखी मांग

 रायपुर।  पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने छत्तीसगढ़ में रेलवे स्टेशनों के विस्तार, स्टॉपेज, निर्माण एवं नई ट्रेनों को शुरू कराने की मांग को लेकर रेल राज्यमंत्री वी सोमन्ना को एक ज्ञापन सौंपा। रेलों के लेट लतीफी से हो रही परेशानियों का भी उन्होने जिक्र किया।  ज्ञापन में कहा है कि सरोना रेलवे स्टेशन का विस्तार किया जाए। सरोना रेलवे स्टेशन के नज़दीक एम्स हॉस्पिटल है, इसलिए अम्बिकापुर दुर्ग एक्सप्रेस, सारनाथ और अमरकंटक एक्सप्रेस एवं इंटरसिटी का स्टॉपेज घोषित किया जाए। नई ट्रेन के लिए रायपुर से नया रायपुर पटरी तैयार है, जिसे अभनपुर तक चलाई जाए। नया रायपुर में राज्य शासन से रेलवे को 18 एकड़ जमीन आबंटित है। वहाँ पर ट्रेनों के मेंटेनेंस के लिए कोचिंग डिपो बनाया जाए। गरीब रथ का मेंटेनेंस स्टेशन के पटरी पर होता है। राज्य की राजधानी रायपुर से राजधानी एक्सप्रेस चलाने का प्रावधान है लेकिन, मेंटेनेंस की सुविधा नहीं होने से बिलासपुर से चलाई जा रही। रेलवे क्रासिंग सिलयारी, हीरापुर, उरकुरा, बैकुंठ स्टेशन सेक्शन में ओवरब्रिज बनाने का बजट राज्य शासन में स्वीकृत है, लेकिन रेलवे की जटिल प्रक्रिया की वजहों से ड्राइंग डिजाइन की स्वीकृति में कई महीने बीत जाते है, उसमें सुधार लाया जाए। उरकुरा से सड्डू तक 10 करोड़ का रोड बन गया लेकिन जो रेलवे द्वारा पेच बनाना है उसे अभी तक नहीं बनाया गया है, जिसे शीघ्र बनाने की मांग रखी। पूर्व में सिलयारी, तिल्दा, हथबंद इन रेलवे स्टेशनों में ट्रेन स्टॉपेज थी, जिसे बंद कर दिया गया है, पुन: ट्रेन स्टॉपेज शुरू की जाये। रायपुर से बैंगलोर, रायपुर से अयोध्या (फैजाबाद) नई ट्रेन अतिशीघ्र प्रारंभ करने पर भी जोर दिया एवं रायपुर से हरिद्वार ट्रेन शीघ्र चालू करने की भी मांग की है। उपाध्याय ने रेल राज्यमंत्री  से यह सवाल भी किया है कि क्या दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर के विस्तारीकरण में जो 12.5 सौ करोड़ रूपये स्वीकृत हुई, उसे निजी हाथो में सौपने की तैयारी है ? क्या यह स्वीकृत राशि जनहित में काम नहीं आना चाहिए ? उपाध्याय के साथ संजय अवस्थी, रामदास कुर्रे, प्रकाश माहेश्वरी, विमल गुप्ता, विकास अग्रवाल, राजेश पाल,योगेश दीक्षित, संगीता दुबे, लोकेश्वरी साहू, अजीज भिंसरा, रवि राव, डेमेन्द्र यदु, भीम यादव, अभय ठाकुर, सोनू ठाकुर, रोशन श्रीवास, संजीव नायडू, संदीप कटारिया, विष्णु साहू, हितेश टांक, मीत गोपाल, मुकेश चौधरी, संदीप तिवारी, रौबीन, कुलदीप ध्रुव, हर्षित जायसवाल, नेटू विश्वकर्मा, सुनील डिग्रसे, प्रमोद नायक, आदि दुर्गा, वेद प्रकाश सिंह कुशवाहा, किशन पुरी गोस्वामी सहित कांग्रेसजन उपस्थित थे।

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web