Share this post with:
पुणे। मेहमान टीम न्यूजीलैंड ने मेजबान भारत के खिलाफ उसी की धरती पर टेस्ट जीतने का सिलसिला बरकरार रखा। बैंगलोर टेस्ट में 8 विकेट से जीत दर्ज करने के बाद 1-0 से बढ़त लेने के बाद न्यूजीलैंड ने पुणे टेस्ट के तीसरे दिन ही भारत को 113 रन से पराजित कर टेस्ट के साथ सीरीज भी जीत ली। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाने वाला तीसरा टेस्ट मैच अब औपचारिता मात्र रहेगा। इसी के साथ न्यूजीलैंड ने पहली बार टेस्ट इतिहास में भारत के सरजमी पर टेस्ट सीरीज जीती है। वहीं दूसरी ओर 12 साल के बाद भारत में घरेलू श्रृंखला गंवाई है।
पुणे टेस्ट में न्यूजीलैंड ने भारत को टेस्ट मैच जीतने के बाद 359 रनों का लक्ष्य दिया था जिसके जवाब में पूरी टीम केवल 60.2 ओवर में 245 रन बनाकर वापस पेवेलियन लौट गई।। पुणे में न्यूजीलैंड टेस्ट के जीत के हीरो रहे मिचेल सैंटनर जिन्होंने पूरे मैच में 13 विकेट हासिल किए। पहली पारी में 7 और दूसरी पारी में 6 बल्लेबाजों को अपनी फिरकी गेंदबाजी में उलझाकर वापस पेवेलियन भेजा।
Share this post with: