Share this post with:
वाराणसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव में तीसरी बार अपना नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए दो दिवसीय दौरे पर वाराणसी पहुंच गए हैं। वह मंगलवार को नामांकन दाखिल करेंगे। इससे पहले सोमवार को छह किलोमीटर लंबा रोड शो शुरू किया है। बीएचयू के सामने महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर नमन करने के बाद पीएम मोदी पहले से तैयार गाड़ी पर सीएम योगी के साथ सवार होकर रोड शो कर रहे हैं। उनका रोडशो बीएचयू के मेन गेट से काशी विश्वनाथ मंदिर तक जाएगा। यह दूरी करीब चार घटे में पूरी होगी। रोड शो पूरा कर पीएम मोदी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करेंगे। मंगलवार को नामांकन से पहले पीएम मोदी अस्सी पर गंगा स्नान और काल भैरव का दर्शन भी करेंगे।
प्रधानमंत्री के रोड शो के दौरान करीब छह किमी में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति दिखाई दे रही है। रास्तेभर शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत हो रहा है। कहीं ढोल-नगाड़े बज रहे हैं तो कहीं अन्य वाद्य यंत्र अपना राग छोड़ रहे हैं। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत पीएम के स्वागत में हो रहे हैं। बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक भी दिखाई दे रहे हैं।
Share this post with: