Share this post with:
जयपुर। राजस्थान की भीषण गर्मी में पायलट के अल्टीमेटम ने सियासी गर्मी और बढ़ा दी है। पांच दिन का जन संघर्ष यात्रा खत्म करते ही सचिन पायलट ने खुली चुनौती दे दी है कि इस महीने तक यदि उनकी मांगों पर राज्य सरकार कार्रवाई नहीं करती है तो अगले महीने से राज्य की जनता के साथ मिलकर वे पूरे राज्य में जन आंदोलन करेंगे। भ्रष्टाचार के आरोप पर जहां सरकार चुप हैं वहीं पायलट के आंदोलन व बयान पर आलाकमान भी मौन है और कुछ नहीं कह रहे हैं। जन संघर्ष यात्रा में जिस प्रकार लोगों की भीड़ जुटी और करीब बीस विधायक साथ रहे,पायलट का हौसला बढ़ा हुआ है। एक चर्चा तो यह भी चल पड़ी है कि अपने पिता स्व.राजेश पायलट की पुण्य तिथि पर 11 जून को पायलट कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। फिलहाल अटकलें जारी हैं।
Share this post with: