Share this post with:
बीजापुर। जिल के फरसेगढ़ थाना क्षेत्र अंर्तगत सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास बुधवार सुबह फरसेगढ़ थाना प्रभारी के कार को नक्सलियों ने कमांड आईईडी से विस्फोट कर वाारदात को अंजाम देने का प्रयास किय गया जिसमें कार सवार फरसेगढ़ थाना प्रभारी और आरक्षक बाल-बाल बच गए। बीजापुर एसपी जितेंद्र यादव ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि आईईडी ब्लास्ट से दोनों सुरक्षित हैं, वाहन को आंशिक क्षति पहुंची है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह एवं आरक्षक संजय कार में सवार होकर बीजापुर जिला मुख्यालय के लिए आज सुबह निकले थे। सोमनपल्ली और रानीबोदली के बीच गन्नम नाला के पास नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर वाहन को उड़ाने का प्रयास किया। फरसेगढ़ थाना प्रभारी आकाश मसीह और आरक्षक संजय दोनों सुरक्षित हैं। इस नक्सली आईईडी विस्फोट से वाहन के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।
Share this post with: