CNIN News Network

चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीता

09 Mar 2025   25712 Views

चैंपियंस ट्रॉफी भारत ने जीता

Share this post with:

 

दुबई। चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला भारत ने न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराकर जीत लिया है। भारत ने जीत के लिए मिले 251 रन का पीछा करते हुए शुरुआत तो काफी अच्छी की लेकिन गिल व कोहली के लगातार विकेट गिरने से कुछ देर के लिए मैदान में सन्नाटा पसर गया ,कुछ देर बाद रोहित शर्मा भी 83 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हो गए तब श्रेयस व अक्षर ने मैदान संभाला और धीरे-धीरे उन्होने लक्ष्य का पीछा करना शुरु किया कि श्रेयस का विकेट गिर गया। इसके बाद अक्षर भी अचानक धैर्य खो बैठे और गेंद को बाउंड्री पार कराने के चक्कर में 29 रन पर आउट हो गए। फिर राहुल व हार्दिक ने मोर्चा संभाला कि हार्दिक भी आउट होगए। फिर राहुल व जडेजा ने जीत का राह तय कर ते हुए भारत को चार विकेट से जीत दिला दी।  -टीम इंडिया ने 12 साल बाद जीती है चैंपियंस ट्राफी। राहुल की कप्तानी में 9 माह में दूसरा आईसीसी खिताब भारते के खाते में आया है।   

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web