Share this post with:
जालंधर। मूल रूप से जालंधर के गांव रूडकां कलां के रहने वाले यूके सिटीजन पंजाबी सिंगर गैरी संधू पर उस समय हमले की कोशिश हुई जब वह ऑस्ट्रेलिया में स्टेज शो कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार हमलावर ने शो के दौरान स्टेज पर चढ़ कर गैरी का गला पकड़ लिया। इस दौरान वहां पर मौजूद सिक्योरिटी ने उन्हें बचाया और हमलावर को काबू किया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, गाना गाते-गाते गैरी ने श्रोताओं की तरफ उंगली करके एक अभद्र इशारा किया। इस पर भड़के युवक ने स्टेज पर चढ़ कर उन पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान हमलावर और गैरी के बीच काफी बहस और गाली-गलौज भी हुई।
Share this post with: