Share this post with:
दंतेवाड़ा। मंगलवार को दोपहर करीबन 1 बजे में एसएसटी चेक पोस्ट नाका पातररास में दंतेवाड़ा की ओर से आ रहे कार क्रमांक सीजी 04 एल एम 1711 के चालक रंजीत नाग पिता जलंदर नाग निवासी केशलूर को रोक कर जांच किया गया। कार से नगद 6 लाख रूपये मिला जिसके संबंध चालक रंजीत नाग को उक्त रकम के सबंध में कोई दस्तावेज नहीं होना बताया। जिसकी जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को देकर कार्यवाही कर उक्त नगदी रकम 6 लाख रूपये जप्त किया गया। आदर्श आचार संहिता लागू होने पर दंतेवाड़ा जिले के सरहदी क्षेत्र में एसएसटी टीम द्वारा लगातार वाहनों की सघन जांच की जाकर अवैध शराब, गांजा, नकदी के परिवहन पर सक्त कार्यवाही की जा रही है।
Share this post with: