CNIN News Network

एलिस पेरी याने धमाकेदार क्रिकेटर्स

16 Mar 2024   519 Views

एलिस पेरी याने धमाकेदार क्रिकेटर्स

Share this post with:

 

* संजय दुबे

मतौर पर क्रिकेट को गेम ऑफ जेंटलमैन कहा जाता है लेकिन ङ्खक्करु वूमन प्रीमियर लीग के पिछले चार पांच के मैच के प्रदर्शन और परिणाम को देखे तो क्रिएलिस पेरी याने धमाकेदार क्रिकेटर्सकेट को गेम ऑफ लेडिस भी कहा जा सकता है।  डब्ल्यूपीएलका एलिमेटर मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुम्बई इंडियंस को 6रन के अंतर से हरा कर फाइनल में प्रवेश किया। बेंगलुरु की टीम ने मुंबई इंडियंस को लीग राउंड के आखिरी मैच में भी हराया था। दोनो मैच में एक बॉल और बेट से अद्भुद प्रदर्शन किया था।ये है आस्ट्रेलिया की खूबसूरत क्रिकेट खिलाड़ी – एलिस पेरी।

एलिस ने लीग राउंड के आखरी मैच में मुम्बई इंडियंस के खिलाफ घातक गेंदबाजी करते हुए महज चार ओवर्स में 15रन देकर 6 विकेट लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को स्पर्धा में बनाए रखा। कल भी जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दिग्गज एक एंड से आउट हो रहे थे तब दुसरे एंड से एलिस पेरी ने 50बॉल्स में 66रन बनाए याने 136रन के कुल जमा में आधा का योगदान एलिस पेरी का था। 8म 4,1म 6 की मदद से एलिस पेरी का योगदान जिताऊ परिणाम लेकर आया।

एलिस पेरी,ऑस्ट्रेलिया की एकमात्र खिलाड़ी है जो विश्व कप फुटबाल और क्रिकेट के विश्व कप आयोजन में भाग ली है। अपने किशोर जीवन में एलिस क्रिकेट और फुटबाल खेल में पारंगत थी।2009के विश्वकप महिला फुटबाल टूर्नामेंट में एलिस ने स्वीडन के खिलाफ एक गोल भी किया है।

2007 में17साल की उम्र में एलिस पेरी ऑस्ट्रेलिया की राष्ट्रीय महिला क्रिकेट टीम में शामिल होने के बाद एलिस दो बार 2013और2022की वनडे विश्व विजेता और छ: बार(2010,2012,2014,2018,2020और2023)की टी 20विश्व कप विजेता ऑस्ट्रेलिया टीम की बेहतरीन ऑलराउंडर रही है।

13टेस्ट,144वनडे145 टी 20अंतराष्ट्रीय मैच खेलने का अनुभव एलिस पेरी के पास है। एलिस महिला टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक 213* रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलियन खिलाडी है। टेस्ट में928रन, वनडे में 3841रन टी 20में 1841 रन एलिस के खाते में है

एलिस टेस्ट में सर्वाधिक 213*,वनडे ने 112* और टी 20में75रन बनाई हुई है।

एक बॉलर के रूप में टेस्ट में39वनडे में163और टी 20में125विकेट एलिस पेरी ले चुकी है। टेस्ट में 32रन देकर6विकेट,वनडे में 22रन देकर7विकेट और टी 20में12रन देकर 4विकेट लेने का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।

17मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू का सामना देहली कैपिटल से होना है।सभी की निगाहे एक बार फिर एलिस पेरी की तरफ खासतौर पर रहेगी.

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web