Share this post with:
नई दिल्ली। लखनऊ ने ऋषभ पंत को 27 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीद लिया है और वह आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे क्रिकेटर। इससे पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को चैंपियन बनाने वाले श्रेयस अय्यर को पंजाब किंग्स ने 26.75 करोड़ की बोली लगाकर उन्हें खरीदा। इस ऑक्शन में बिकने वाले पहले कप्तान हैं। अय्यर ने एक दिन पहले सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गोवा के खिलाफ 57 गेंद पर 130 रन की पारी खेली थी।
चौंकाने वाली बोली ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क पर लगी। उन्हें 11.75 करोड़ रुपए में दिल्ली ने खरीदा। पिछले सीजन में उन्हें 24.75 करोड़ में कोलकाता नाइडर्स ने खरीदा था। इस सीजन में उनकी कीमत करीब आधी हो गई।
पहली दो नीलामियां तेज गेंदबाजों के लिए लगीं। अर्शदीप सिंह को पंजाब किंग्स ने 18 करोड़ रुपए में राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल कर खरीदा। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कगीसो रबाडा को गुजरात टाइटंस 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा।
Share this post with: