Share this post with:
०- सड़क से बर्फ हटाने गए थे; भारी बारिश की चेतावनी
नई दिल्ली-उत्तराखंड के चमोली में शुक्रवार सुबह 7.15 बजे एवलांच की वजह से 57 मजदूर बर्फ में दब गए। घटना चमोली के माणा गांव में हुई।बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन की टीम चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर माणा और बद्रीनाथ के बीच बर्फ हटाने का काम कर रही थी। तभी बर्फ का पहाड़ टूटा। 57 मजदूर 8 कंटेनर और एक शेड के अंदर दब गए। सेना के मुताबिक घटना की जानकारी मिलते ही आईबेक्स ब्रिगेड के 100 से ज्यादा कर्मी तत्काल रेस्क्यू में जुटे। इसमें डॉक्टर, एम्बुलेंस स्टाफ भी शामिल हैं। सुबह 11.50 बजे टीम ने पांच कंटेनरों का पता लगाया और 10 मजदूरों का रेस्क्यू किया। इन लोगों को जोशीमठ और माणा के अस्पतालों में भेजा गया है। 10 में से 4 की हालत गंभीर है। सेना के मुताबिक बाकी के 3 कंटेनरों की भी तलाश जारी है। अबतक कुल 16 मजदूरों का रेस्क्यू किया जा चुका है। 41 की तलाश जारी है। हादसे को लेकर उत्तराखंड के ष्टरू पुष्कर सिंह धामी ने राज्य आपदा नियंत्रण कक्ष (स्ष्ठक्रस्न) के अधिकारियों के साथ बैठक की है।इधर, मौसम विभाग ने 28 फरवरी की देर रात तक उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Share this post with: