Share this post with:
नई दिल्ली। आज की सुनवाई के दौरान ईडी ने और रिमांड मांगने से इनकार करते हुए आरोप लगाया कि केजरीवाल जांच में सहयोग नहीं कर रहे हैं। इसके साथ ही ईडी ने केजरीवाल को न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की। न्यायिक हिरासत में भेजे जाने का मतलब होगा कि केजरीवाल को तिहाड़ जेल भेजा जाएगा। सुनवाई के लिए केजरीवाल की पत्नी सुनीता भी कोर्ट में मौजूद रहीं। कोर्ट ले जाते समय अरविंद केजरीवाल ने कहा कि नरेंद्र मोदी जो कर रहे हैं, वो देश के लिए ठीक नहीं है।
अरविंद केजरीवाल को 21 मार्च को ईडी ने गिरफ्तार किया था। 22 मार्च को कोर्ट में पेश किया गया था, जहां 28 मार्च तक कस्टडी में भेज दिया गया था। 28 मार्च को हुई सुनवाई में कोर्ट ने रिमांड 1 अप्रैल तक बढ़ा दी थी।
Share this post with: