Share this post with:
नारायणपुर। छोटेडोंगर थाना क्षेत्र अंर्तगत अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से नक्सलियों द्वारा सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के लिए लगाये गये 5 किलोग्राम से अधिक वजन का प्रेशर कुकर आईईडी बरामद किया और उसे सुरक्षित तरीके से निष्क्रिय कर दिया है। इससे पहले भी इसी क्षेत्र में आईईडी विस्फोट की घटना हो चुकी है, जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई थी और कुछ अन्य घायल हुए थे। इस घटना के बाद नारायणपुर एसपी प्रभात कुमार ने ग्रामीणों से अपील की है कि यदि उन्हें कहीं आईईडी या संदिग्ध वस्तु दिखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दें, सूचना देने वालों का नाम गुप्त रखा जायेगा और उन्हे पांच हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।
पुलिस अधीक्षक नारायणपुर प्रभात कुमार ने प्रेशर कुकर आईईडी बरामद करने की पुष्टि करते हुए बताया कि नक्सलियों द्वारा आईईडी विस्फोट की घटनाओं से हो रहे नुकसान को देखते हुए क्षेत्र में आईईडी खोजने के लिए बम निरोधक दस्ता की टीम को अगल-अलग क्षेत्रों में भेजा जा रहा है, और नक्सलियों के द्वारा लगाये गये आईईडी को बरामद कर निष्क्रिय किया जा रहा है । उन्होंने बताया कि अमदई निको कम्पनी डम्प एरिया की ओर अनुविभागीय अधिकारी अभिषेक केसरी के नेतृत्व में छोटेडोंगर पुलिस बल एवं बम निरोधक दस्ता की संयुक्त टीम आज गुरूवार सुबह सर्चिंग पर में रवाना हुए थे। सुरक्षा बलों द्वारा अमदई निको कम्पनी के डम्प एरिया आस-पास क्षेत्र के सर्चिंग के दौरान 1 नग प्रेशर कुकर आईईडी वजन अनुमानित 5 किग्रा से अधिक का अमदई खदान (निको कंपनी) के डंप एरिया से बरामद कर सुरक्षात्मक मानकों का पालन करते हुए उक्त बरामद आईईडी. को निष्क्रिय कर दिया गया है।
Share this post with: