CNIN News Network

सुमीत ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदी की धूम

10 May 2024   111 Views

सुमीत ज्वेलर्स में अक्षय तृतीया पर ज्वेलरी खरीदी की धूम

Share this post with:

 

*  प्रति ग्राम 555 रुपए छूट का लाभ पाने आज अंतिम मौका *

रायपुर। आज दिन विशेष अक्षय तृतीया हैं,इस दिन के लिए न किसी पंचांग और पंडित से पूछने की जरूरत होती है और न कोई समय या मुहूर्त देखने की, आज सबसे अक्षय मुहूर्त माना जाता है जिसमें हर कार्य शुभ फलदायी होता है। इस दिन ज्वेलरी व प्रापर्टी की खरीदी व विवाह के प्रसंग को सबसे सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त का माना जाता है।  छत्तीसगढ़ में भी लोग अपनी इस परम्परा को कायम रखे हुए हैं। राजधानी रायपुर में सराफा बाजार की रौनक सुबह से देखते बन रही है जब ग्राहकों के स्वागत में दुकान की सजावट से लेकर मुंह तक मीठा कराने का इंतजाम ज्वेलर्स ने कर रखा है।

छत्तीसगढ़ की सबसे अग्रणी और विश्वसीय ज्वेलरी संस्थान सुमीत ज्वेलर्स में सुबह से ही ग्राहकों के पहुंचने का सिलसिला शुरु हो गया,इसलिए कि उनकी ओर से सोना खरीदी पर सीधे प्रति दस ग्राम 555 रूपए की छूट दी जा रही है। न कोई कूपन न कोई ड्रा,जितनी की खरीदी करेंगे उतना ज्यादा फायदा वह भी तत्काल। चूंकि आज इस सौगात का आखिरी दिन है जो कि इस माह की 3 तारीख से शुरू किया गया था। लोग अपने आर्थिक फायदे को ध्यान में रखते हुए सुबह से ही सुमीत ज्वेलर्स पहुंचने लगे थे ताकि लाभ से चूक न जाए। वैवाहिकी खरीदी के लिए अधिकांश लोग परिवार सहित पहुंचे हुए थे। यह सौगात उनके छत्तीसगढ़ में संचालित सभी शो रुमों में उपलब्ध है। शो रूम पहुंचे लोगों की जुबान पर केवल एक ही बात आ रही थी पैसे की बचत यदि करनी है तो सुमीत ग्रुप पर पूरा भरोसा है।

सुमीत ज्वेलर्स के संचालक अंकित कांकरिया ने बताया कि हर साल अक्षय तृतीया पर काफी अच्छी ग्राहकी रहती है। धनतेरस की भांति सुबह से देर रात तक लोग खरीदी करते हैं इसलिए हमने भी गर्मी को देखते हुए सुबह से संस्थान में अपना कामकाज शुरु कर दिया है। समृद्धि और प्रचुरता के इस शुभ अवसर पर हम उत्कृष्ट आभूषण संग्रह लेकर आए हैं। गोल्ड, डायमंड और सिल्वर में सभी प्रकार के लेटेस्ट ज्वेलरी कलेक्शन उपलब्ध है। ताकि लोग अपनी पसंद की ज्वेलरी अपने बजट में ले जा सकें। 

Share this post with:

POPULAR NEWS

© 2022 CNIN News Network. All rights reserved. Developed By Inclusion Web